राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी दौरों का वार आज, सीएम गुजरात तो कांग्रेस दिग्गज पहुंचेंगे जालोर - पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

आज का दिन प्रदेश में दौरों के नाम रहेगा. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में होंगे वहीं दूसरी ओर जालोर में दलित छात्र की मौत से पैदा हुए हालात के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पीड़ित परिवार से मुखातिब होंगे. पायलट के अलावा कई और नेतागण जालोर पहुंचेंगे.

Rajasthan Political Tour day
सियासी दौरों का वार आज

By

Published : Aug 16, 2022, 10:52 AM IST

जयपुर.राजस्थान में आज का दिन सियासी दौरों का दिन साबित होने जा रहा है. जहां एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो बार प्लानिंग कर भी ऐन वक्त पर गुजरात के चुनावी दौरों को कैंसिल करने के बाद आज तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नजर राजस्थान के जालोर पर भी है जहां स्कूल में दलित बालक की पिटाई से हुई मौत के बाद सियासी पारा गरमाया हुआ है, और एक के बाद एक दलित नेता जालोर का दौरा भी कर रहे हैं और इस घटना की निंदा भी.

उधर आज राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी जालोर पहुंचेंगे (Jalore Dalit Student Death Case). अहम बात ये है कि गहलोत को किरोड़ी के मुकाबले फिक्र अपने घर यानी अपनी पार्टी से ही मिल रही चुनौती की है. अपनी ही पार्टी के नेताओं की ओर से की जा रही मुखालफत मुसीबत का सबब बनी हुई है. एक ओर एससी आयोग के अध्यक्ष विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा सरकार से इस मामले में विशेष सत्र के साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए देने की मांग कर चुके हैं, तो वही कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल इस मुद्दे को लेकर अपना इस्तीफा तक दे चुके हैं.

पढ़ें-जालोर की घटना से आहत दलित कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, अपनी ही सरकार को घेरा

गहलोत के सामने सबसे बड़ी मुसीबत आज सचिन पायलट का जालोर दौरा है क्योंकि वो वहां जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वाले हैं. यही कारण है कि भले ही गहलोत आज से गुजरात के दौरे पर रहें लेकिन उनकी पूरी नजर पायलट के इस दौरे पर है (Sachin Pilot to reach Jalore). पायलट के दौरे पर कोई सियासी गुणा भाग में गहलोत कमजोर न रह जाएं इसके चलते मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ दलित मंत्रियों, स्थानीय मंत्रियों ,विधायकों को जालोर में तैनात कर दिया है. मंत्री भजन लाल जाटव, मंत्री ममता भूपेश और मंत्री टीकाराम जूली जालोर की घटना का डैमेज कंट्रोल करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ पहुंच चुके है.

पढ़ें-Open VC में पायलट को पुकारते रहे गहलोत, नहीं मिला रिस्पॉन्स

सचिन पायलट आज शाम 5:30 बजे पीड़ित दलित परिवार से मिलने पहुंचेंगे, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ जालोर पहुंच जाएंगे. पाली में उन्होंने मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री भजन लाल जाटव के साथ नाराज एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के साथ बैठक की है. जालोर में आज सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री मौजूद हैं जिनमें दलित मंत्री टीकाराम जूली, भजन लाल जाटव, ममता भूपेश के साथ ही सुखराम बिश्नोई भी मौजूद हैं. मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास कल पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details