जयपुर/दिल्ली/मानेसर.बीते 3 दिनों से चल रही सियासी खींचतान में मंगलवार को नया भूचाल आ गया. बागी हुए सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा को कांग्रेस पार्टी ने उनके पदों से मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही सचिन पायलट को प्रदेशाध्यक्ष पद से भी बर्खास्त कर दिया गया. अब प्रदेश कांग्रेस की कमान शिक्षा मंत्री डोटासरा के हाथों में दे दी गई है. ईटीवी भारत ने जयपुर, दिल्ली और मानेसर के संवाददाता से ताजा हालात जानें.
मानेसर स्थित आईटीसी ग्रांड होटल में पायलट खेमा
राजस्थान में कार्रवाई के बाद पूर्व पीसीसी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन के बागी तेवर अब क्या होंगे. इसका इंतजार है. लेकिन सियासी उठापटक में जयपुर से चली इस हवा ने दिल्ली का रुख किया और अब इस हवा ने हरियाणा का रुख किया. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि गुरुग्राम से सटे मानेसर स्थित आईटीसी ग्रांड होटल में किसी भी वक्त पायलट अपने विधायकों को लेकर पहुंच सकते हैं.
पढ़ें:सचिवालय दफ्तर से हटाई गई सचिन पायलट की नेम प्लेट...
दिल्ली में पायलट के घर पर कोई हलचल नहीं
इस बीच सभी की नजर अब सचिन पायलट पर ही है, लेकिन सचिन पायलट अब तक सामने नहीं आए हैं. जानकारी के अनुसार सचिन पायलट दिल्ली में हैं, लेकिन जब से सियासी उठापटक शुरू हुई है तब से उन्हें अपने घर से बाहर जाते नहीं देखा गया है. साथ ही उन्हें मानेसर में जहां पर पायलट कैंप के विधायक ठहरे हैं, वहां भी उन्हें नहीं देखा गया है. लेकिन कांग्रेस आलाकमान उनसे लगातार संपर्क कर रही थी.