जयपुर.पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल के निधन से राजस्थान में भी शोक की लहर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सहित कई राजनेताओं ने जसवंत सिंह के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए स्वर्गीय जसवंत सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की. पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि एक सैनिक के रूप में मातृभूमि की सेवा हो या एक राजनेता के रूप में राष्ट्र की सेवा उन्होंने सच्चे मन से की है. अटल जी की सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कार्य करते हुए उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. समाज कल्याण के लिए उनके द्वारा किए गए कामों को सदैव याद रखा जाएगा. पूनिया ने अपने बयान में कहा कि स्वर्गीय जसवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के हनुमान के नाम से जाने जाते थे. उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत को है. उन्होंने उनके निधन से प्रदेश और देश को अपूर्ण क्षति बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की वसुंधरा राजे ने ट्वीट में लिखा 'मेजर जसवंत सिंह जसोल के निधन का दुखद समाचार मिला. विभिन्न पदों पर रहते हुए राष्ट्र की सुरक्षा और सेवा के प्रति उनके जज्बे को नहीं भुलाया जा सकता. राजे ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें.'
पढ़ें:स्मृति शेष : 2001 में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए जसवंत सिंह ने दिया था यादगार भाषण