- कांग्रेस पार्टी ने उठाया कड़ा कदम सभी विधायकों की वॉल्यूम ट्री सदस्यता खत्म करने के लिए लिखा स्पीकर सीपी जोशी को पत्र
- दो बार रीत का उल्लंघन करने को बनाया आधार
- अब स्पीकर पर तय करेगा वह कितने दिनों में लेते हैं फैसला
- सभी 19 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता
LIVE : मंत्रियों के पद से बर्खास्तगी के बाद अब विधायकों की बारी - सोनिया गांधी
22:42 July 14
19 विधायकों की सदस्यता खत्म करने के लिए स्पीकर सीपी जोशी को लिखा पत्र
22:19 July 14
- प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच आम आदमी पार्टी की एंट्री
- बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रहेंगे जयपुर में
- संजय सिंह और सह प्रभारी हेमचंद मीडिया से होंगे मुखातिब
- दोपहर 2:30 बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से होंगे मुखातिब
21:54 July 14
सीएम आवास पर चल रही मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म
21:01 July 14
- राजस्थान कांग्रेस में चल रहा है इस्तीफे का दौर
- प्रदेश कांग्रेस सचिव पद से प्रशांत सहदेव शर्मा और राजेश चौधरी ने दिया इस्तीफा
20:55 July 14
- मुख्यमंत्री आवास पर चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म
- मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही बैठक
20:08 July 14
विधायकों को जारी किए जाएंगे कारण बताओ नोटिस
- एक्शन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- मंत्रियों के पद से बर्खास्तगी के बाद अब विधायकों की बारी
- विधायकों को जारी किए जाएंगे कारण बताओ नोटिस
- आज रात को ही दे दिए जाएंगे विधायकों को नोटिस
- विधायक दल से गैर मौजूद रहने वाले विधायकों को नोटिस
- विधायक दल की बैठक में नहीं आने के चलते दिए जाएंगे नोटिस
20:02 July 14
कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर का Tweet
- सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता की प्रतिक्रिया
- कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने किया Tweet
- 'मैं उन्हें हमारे सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली लोगों में से एक मानता हूं'
19:44 July 14
पायलट ने अपने समर्थकों का जताया आभार
- पायलट ने अपने समर्थकों का जताया आभार
- Tweet के जरिए जताया आभार
- 'आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार'
19:05 July 14
रमेश मीणा के बाद अब विश्वेंद्र सिंह का बयान, कहा- मुझे नहीं है मंत्री पद की चिंता
- मंत्री पद से हटाए गए विश्वेंद्र सिंह का बयान
- 'हमने नहीं की है कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधि'
- 'कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जो है, जनता से जुड़े हुए मुद्दे, उन्हीं को लागू करने के लिए कर रहे थे हम मांग'
- 'लेकिन मुझे नहीं है मंत्री पद की चिंता'
- 'विधायक के तौर पर मैं बेहतर ढंग से कर सकता हूं जनता की सेवा'
18:20 July 14
बर्खास्तगी के बाद रमेश मीणा का बयान, कहा- हमने ऐसा क्या किया..जो मंत्री पद से हटाया
- कार्रवाई के बाद रमेश मीणा का बयान
- हमने ऐसा क्या किया जो हमें मंत्री पद से हटाया
- जो भी नाराजगी हमारी थी, हमने पार्टी के प्लेटफार्म पर रखी
- मैंने इनामदारी के साथ काम किया
- पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री पासवान तक ने सराहा
- ऐसा कौनसा मैनें पार्टी विरोधी काम किया
18:19 July 14
कांग्रेस कार्यकर्ता ने मांगी राहुल गांधी से इच्छा मृत्यु
17:02 July 14
मंत्रिमंडल विस्तार में 7 से 8 नए विधायकों को मिलेगा मौका
- मंत्रिमंडल विस्तार में नए विधायकों को मौका
- 7 से 8 नए विधायकों को मिलेगा मौका
- कैबिनेट सचिवालय ने तैयारी की शुरू
- आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर बैठक
- 7.30 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी
- 8.00 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
16:55 July 14
कांग्रेस विधायक ने राहुल गांधी को याद दिलाया वादा
- सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का बयान
- हमारा मुद्दा विकास का मुद्दा- शर्मा
- राहुल गांधी ने किया था कुंभाराम नहर योजना को लेकर वादा
- जब तक ये योजना शुरू नहीं होगी किसानों को हित कैसे होगा-शर्मा
- जब तक ये मुद्दा पूरा नहीं होगा, पब्लिक में कैसे मुंह दिखाएंगे- शर्मा
16:44 July 14
कांग्रेस सेवादल के नए अध्यक्ष पहुंचे पीसीसी
- कांग्रेस सेवादल के नए अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत पहुंचे पीसीसी दफ्तर
- फूल मालाओं से शेखावत का जोरदार स्वागत
- हेम सिंह ने कहा- मैं कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं
- 'मैं आज से संगठन में कार्य करना शुरू कर रहा हूं'
- 'कांग्रेस ने हमेशा जन हित के लिए काम किया'
- 'सेवा दल के सभी कार्यकर्ता निष्ठावान है'
- 'हम संगठन को और मजबूत बनाएंगे'
15:41 July 14
बुधवार को जयपुर आएंगी वसुंधरा राजे
- अब सियासी संग्राम में होगी वसुंधरा राजे की एंट्री
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की वसुंधरा राजे से बात
- आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान की गई बात
- बुधवार को जयपुर आएंगी वसुंधरा राजे
- भाजपा की बैठक में होगीं शामिल
15:38 July 14
राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेंद्र राठौड़ का बयान
- आज 3 दर्जन से अधिक 42 विधायकों का समर्थन खो चुकी गहलोत सरकार
- हर विधायक के घर पर पुलिस का पहरा बैठा रखा है, यह लोकतंत्र का अपमान
- सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, इस सरकार का गिरना निश्चित
- मुख्यमंत्री की आखिरी चाल यह रहेगी कि एसओजी का जो नोटिस उप मुख्यमंत्री जी को दिया गया है
- उनके जरिए उन्हें गिरफ्तार करके अपमानित करने का काम करेंगे
15:32 July 14
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद की प्रतिक्रिया
15:22 July 14
कांग्रेस अपने घर के झगड़े से ही डूबने जा रही है: कटारिया
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान
- 'कांग्रेस अपने घर के झगड़े से ही डूबने जा रही है'
- 'मैं राज्यपाल जी से भी निवेदन करना चाहता हूं कि आज की तारीख में यह अल्पमत में सरकार है'
- 'ऐसे में मंत्रिमंडल के नाम पर रेवड़ी बांटेंगे तो वह ठीक नहीं'
- ऐसी स्थिति में यदि मंत्रिमंडल में पद बांट कर बहुमत सिद्ध करने का काम करेंगे तो वह लोकतंत्र के साथ चीर हरण का काम करेंगे'
- 'यदि दम है तो विधानसभा में पहले फ्लोर टेस्ट पास करें फिर मंत्रिमंडल बांटे'
15:22 July 14
यदि आज हो फ्लोर टेस्ट तो अशोक गहलोत होंगे फेल: बेनीवाल
- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान
- यदि आज हो फ्लोर टेस्ट तो अशोक गहलोत होंगे फेल
- कहा- इस सरकार को गिराने के लिए हम हैं एकजुट
15:20 July 14
एनएसयूआई का नया अध्यक्ष अभिषेक चौधरी
- एनएसयूआई का नया अध्यक्ष
- अभिषेक चौधरी को बनाया नया अध्यक्ष
- अभिमन्यु पूनिया ने दिया आज ही इस पद से इस्तीफा
15:18 July 14
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर का CM पर निशाना
15:17 July 14
सचिन पायलट के बयान पर अविनाश पांडेय की प्रतिक्रिया
15:08 July 14
16 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
- 16 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल
- 16 तारीख को नवगठित मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह
- राजभवन में शाम 4:30 बजे होगा समारोह
- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
14:40 July 14
सचिन पायलट ने अपने Twitter अकाउंट से हटाया उप मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद, अब लिखा केवल टोंक MLA
14:25 July 14
सचिन पायलट का ट्वीट
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं- पायलट
14:17 July 14
मुकेश भाकर का ट्वीट
मैं तो चुनाव जीतकर यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना हूँ- मुकेश भाकर
अशोक गहलोत कौन होते है मुझे हटाने वाले.
14:13 July 14
राजस्थान में कल हो सकता है कैबिनेट का विस्तार
- सचिन पायलट विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को किया गया पद मुक्त
- तो वही गोविंद डोटासरा को क्योंकि बनाया गया है नया राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष
- ऐसे में एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत के तहत गोविंद डोटासरा ने छोड़ा शिक्षा मंत्री का पद
- राजस्थान में कल हो सकता है कैबिनेट का विस्तार सभी मंत्रियों के लिए गए इस्तीफे
14:11 July 14
राजभवन पहुंचे सीएम
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन
- राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे हैं मुलाकात
- उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंत्री, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने को लेकर सौंपेंगे पत्र
- संविधानिक प्रक्रिया के तहत सौंपेंगे पत्र
14:05 July 14
सचिन पायलट का पीसीसी से बोर्ड हटा
- पीसीसी कार्यालय से पायलट की नेम प्लेट हटी
- गोविंद डोटासरा का नाम चस्पा
- फिलहाल कागज की लगाई है पट्टी
14:03 July 14
अविनाश पांडे ने किया ट्वीट
- अविनाश पांडे ने किया ट्वीट
- कहा तमाम कोशिशें हुई फेल
- सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त
13:51 July 14
बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने किया वीडियो जारी
- बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने किया वीडियो जारी
- सोशल मीडिया पर जारी किया गया वीडियो
- कहा-वर्तमान सियासी घटनाक्रम को देखते हुए बीटीपी विधायकों को कर रखा है कैद
- राजकुमार रोत जब हुए अपने क्षेत्र के लिए रवाना
- तो पुलिस ने कर लिया राजकुमार रोत को कैद
- और गाड़ी की चाबी भी पुलिस प्रशासन ने ले ली है
13:32 July 14
सीएम का अगला स्टेप
- सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह को मंत्री पद से हटाया
- सचिन पायलट को पीसीसी अध्यक्ष पद से भी हटाया गया
- गोविंद डोटासरा को बनाया प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष
- गणेश घूघरा यूथ कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष
- हेम सिंह शेखावत कांग्रेस सेवादल के नए प्रदेशाध्यक्ष
13:22 July 14
सीएम राजभवन रवाना
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजभवन के लिए रवाना
- विधायक दल की बैठक के बाद होटल से हुए रवाना
- राज्यपाल से मांगा मिलने का वक्त
12:44 July 14
बागियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव
- बागियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित
- सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में रखा गया था प्रस्ताव
- मंगलवार को फिर उठी मांग, तो प्रस्ताव पर लगी मुहर
- अब बागियों को अनुशाश्नात्मक कार्रवाई का नोटिस दिया जाएगा
- संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल देंगे नोटिस
11:53 July 14
बैठक हुई शुरू
- होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई शुरू
- बैठक में नहीं पहुंचे सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई आला नेता हैं बैठक में मौजूद
- बैठक में गहलोत गुट के विधायक भी हैं मौजूद
11:38 July 14
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे बैठक में
अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे बैठक में
10:57 July 14
सचिन पायलट के विधायक दल की बैठक में आने की संभावना हुई कम
- सचिन पायलट के विधायक दल की बैठक में आने की संभावना हुई कम
10:33 July 14
पायलट कैंप से ताजा अपडेट
- कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का फेसबुक पोस्ट
- कहा - हम कांग्रेस के साथ हैं, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में हैं.
- पायलट कैंप में हैं भंवरलाल शर्मा
10:32 July 14
विश्वेन्द्र सिंह का ट्वीट
- प्रदेश में पल-पल बदलते सियासी समीकरण के बीच विश्वेन्द्र सिंह ने एक और शायराना ट्वीट किया है.
10:07 July 14
अविनाश पांडे ने किया ट्वीट
- अविनाश पांडे ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि " मैं सचिन पायलट और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूं की वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों और कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करें.
- वहीं सचिन पायलट और उनके साथियों के इंतजार में विधायक दल की मीटिंग का समय भी बदला गया है. मीटिंग अब 11 बजे होगी.
09:45 July 14
विधायकों ने होटल में किया योग
- गहलोत कैंप के विधायकों ने सुबह किया होटल फेयरमाउंट में योग, वीडियो आया सामने
09:27 July 14
बैठक का काउंटडाउन शुरू
- विधायक दल की बैठक के लिए काउंटडाउन शुरू
- सुबह 10:00 बजे बुलाई गई है विधायक दल की बैठक
- अब इस बैठक में पायलट गुट आता है या नहीं, इस पर टिकी सबकी निगाहें
- होटल फेयरमाउंट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- एसटीएफ, राजस्थान पुलिस और आरएसी के जवान तैनात
08:40 July 14
कांग्रेस की बैठक पर भाजपा की निगाहें
- प्रदेश में जारी सियासी संग्राम पर भाजपा नेताओं की निगाहें
- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपस्थित विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी तय करेगी आगे की रणनीति
- फिलहाल पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता आज करेंगे मंथन
- गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया पूनिया, राजेन्द्र राठौड़, ओम माथुर और चंद्रशेखर करेंगे सियासी मंत्रणा
- संभवत आज प्रदेश भाजपा नेता कर सकते हैं फ्लोर टेस्ट की मांग
08:13 July 14
मुकेश भाकर का तंज
- मुकेश भाकर ने एक ट्वीट किया है जिसमें एक शायरी के साथ ही ये भी लिख दिया कि कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी वो हमें मंजूर नहीं. मतलब साफ है यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर ने बगावत कर दी है और वो भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज होकर.
07:57 July 14
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे
- राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे दोबारा बुलाई गई है. ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने देर रात में मीडिया को दी.
07:29 July 14
बागी तेवर
- प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बागी तेवर उनके ट्वीट से झलक रहे हैं. मंत्री ने ट्वीट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'Family'. यह वीडियो पायलट कैंप के विधायकों का बताया जा रहा है जो हरियाणा के किसी होटल में ठहरे हुए हैं.