राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Political Report: सियासी घमासान में आज का दिन बाड़ेबंदी के नाम, भाजपा के विधायक पहुंचे गुजरात - Rajasthan Political Drama

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक द्वंद के बीच कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. प्रदेश की सियासत में शनिवार को क्या कुछ खास रहा, किस नेता ने क्या बयान दिया और किसने क्या पलटवार किया. पढ़े शनिवार का पूरा सियासी घटनाक्रम...

Rajasthan Political Drama,  rajasthan political crisis update
Rajasthan Political Drama

By

Published : Aug 8, 2020, 10:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में पिछले एक महीने का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत के मैदान में शुरू हुई नूरा कुश्ती हर दिन नई करवट लेती जा रही है. इस सियासी उठापटक के बीच पहले गहलोत सरकार ने अपने समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी की. अब इसके बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों के बाड़ेबंदी कर रही है. जोधपुर और उदयपुर संभाग के करीब 12 विधायकों को घूमने के नाम पर गुजरात भेजा गया है. सियासी संग्राम के बीच शनिवार को क्या कुछ रहा खास, देखें ये रिपोर्ट...

हां गुजरात गए हैं हमारे विधायकः सतीश पूनिया

उदयपुर के 5 भाजपा विधायक पहुंचे गुजरात

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान की हलचल अब उदयपुर पहुंच चुकी है. आलाकमान के आदेश के बाद उदयपुर के 5 भाजपा विधायकों को गुजरात के गांधीनगर के एक निजी रिसोर्ट में शिफ्ट कर दिया गया है. इनमें उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती झाड़ोल और विधायक बाबू लाल खराड़ी शामिल हैं. इन सभी विधायकों की मॉनिटरिंग उदयपुर के मावली विधायक धर्म नारायण जोशी कर रहे हैं.

विधायकों को एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारीः कटारिया

गुजरात के लिए रवाना 6 और विधायक, करेंगे सोमनाथ के दर्शन

अजमेर और बीकानेर संभाग के 6 भाजपा विधायक जयपुर से निजी एयरक्राफ्ट के जरिए गुजरात के पोरबंदर के लिए रवाना हुए. जयपुर से गुजरात जाने वाले विधायकों में अजमेर संभाग से आने वाले गोपीचंद मीणा, जब्बार सिंह सांखला और गोपी लाल शर्मा शामिल हैं. इसके साथ ही बीकानेर संभाग से आने वाले गुरदीप सिंह शाहपनी और धर्मेंद्र कुमार मोची शामिल है. भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में इन सभी विधायकों को भेजा गया है.

हां गुजरात गए हैं हमारे विधायकः सतीश पूनिया

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधायकों के गुजरात जाने की बात स्वीकार कर ली. साथ ही उन्होंने कहा कि सियासी उठापटक के बीच अब प्रदेश सरकार के ठेकेदार सक्रिय हो गए हैं, जिसके चलते भाजपा ने यह कदम उठाया है.

विधायकों को एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारीः कटारिया

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विधायकों को संभालकर एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कौन विधायक कहां है और क्या कर रहा है? इन तमाम चीजों की जानकारी हमें है और वे लगातार हमारे संपर्क में भी हैं. लेकिन वे सुरक्षित और एकजुट रहें, यह अभी पहली प्राथमिकता है.

'पूनिया और राठौड़ खुद को बड़ा नेता साबित करना चाह रहे'

पूनिया और राठौड़ खुद को बड़ा नेता साबित करना चाह रहेः खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के विधायकों में असंतोष है, ऐसे में सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ अगर वसुंधरा राजे से जाकर मिल ले तो यह परेशानी ही खत्म हो जाएगी. पूनिया और राठौड़ वसुंधरा राजे से चर्चा किए बगैर खुद को बड़ा नेता साबित करने के लिए दिल्ली को यह सपने दिखा रहे हैं कि 22 बागी विधायक हमारे साथ हैं और वसुंधरा राजे का जमाना गया.

BJP की बाड़ेबंदी ने साबित किया कि साजिश हुई थी

उदयपुरवाटी विधायक की पत्नी और रिश्तेदार पहुंचे होटल सूर्यगढ़

प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा की पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार उनसे मिलने होटल सूर्यगढ़ पहुंचे. जहां उन्हें बाहर ही रोक लिया गया और आधे घंटे इंतजार करवाने के बाद वापस कर दिया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजनाथ सिंह से मुलाकात

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करीब 30 मिनट तक राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वहीं, शुक्रवार को राजे ने जेपी नड्डा से 2 घंटे मुलाकात की थी.

भाजपा @ सियासी टूर

संजय जैन के आवास पर ACB का सर्चिंग अभियान

राजस्थान एसीबी की ओर से जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन के बनीपार्क स्थित आवास और कार्यालय पर शनिवार को सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. एसीबी टीम ने आरोपी संजय जैन के आवास से अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज और एक कंप्यूटर को जब्त किया है.

राजनीतिक बयान....

बसपा से आए विधायक अब कांग्रेस का ही अभिन्न अंग हैं : कांग्रेस सहप्रभारी विवेक बंसल

भाजपा के कुछ विधायक यदि धार्मिक भ्रमण पर गए हैं तो उसे बाड़ाबंदी क्यों कहेः उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

गहलोत सरकार राजद्रोह के झूठे मुकदमे दर्ज कर और एसओजी को पीछे लगाकर जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का कृत्य कर रही हैः विधायक मदन दिलावर

भाजपा के घर के भीतर का अपराध बोध ही उन्हें विवश कर रहा है कि कहीं हमारा खुद का घर ही टूट जाए. इसके चलते भाजपा अपने विधायकों को बाड़ेबंदी में जमा कर रही हैः विधायक संयम लोढ़ा

BJP की बाड़ेबंदी ने साबित किया कि साजिश हुई थी: पीसीसी चीफ डोटासरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details