राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Political Drama: सियासी घमासान के बीच मंगलवार को क्या कुछ रहा खास, देखें ये रिपोर्ट... - Rajasthan Political Update

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक द्वंद के तहत मंगलवार को सबकी निगाहें राजस्थान हाईकोर्ट पर टिकी रही, क्योंकि हाईकोर्ट में विधायकों के वेतन रोकने और राज्यपाल की ओर से सत्र नहीं बुलाने पर उन्हें पद से हटाने सहित 3 महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई की गई. इस सियासी घमासान के बीच प्रदेश में क्या कुछ खास रहा, किस नेता ने क्या दिया बयान और किसने किया पलटवार. जानें मंगलवार के पूरे दिन का सियासी घटनाक्रम...

Rajasthan Political Update,  rajasthan political crisis
राजस्थान सियासी घमासान

By

Published : Aug 4, 2020, 10:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में पिछले 20 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत के मैदान में शुरू हुई नूरा कुश्ती हर दिन नई करवट लेती जा रही है. पायलट की नाराजगी से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दो मोर्चों पर लड़ा जा रहा है. पहला मोर्चा कोर्ट है तो दूसरा मोर्चा राजनीति का वो मैदान है, जहां बयानों के बाण हर पल जारी हैं. गहलोत गुट पिछले 5 दिनों से जैसलमेर में आगामी रणनीति पर काम कर रहा है.

सांसद दीया कुमारी का बयान

इस राजनीतिक खींचतान के बीच मंगलवार को सबकी निगाहें राजस्थान हाईकोर्ट पर टिकी रही, क्योंकि हाईकोर्ट में विधायकों के वेतन रोकने और राज्यपाल की ओर से सत्र नहीं बुलाने पर उन्हें पद से हटाने सहित 3 महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई की गई. सियासी संग्राम के बीच मंगलवार को क्या कुछ रहा खास, देखें ये रिपोर्ट...

बीडी कल्ला का बयान

विधायकों के वेतन रोकने की जनहित याचिका

राजस्थान हाईकोर्ट ने बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन भत्ते रोकने के संबंध में दायर जनहित याचिका पर दखल से इनकार कर दिया है. अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा है कि वह संबंधित प्राधिकारी के समक्ष इस संबंध में अपना अभ्यावेदन पेश करें.

सतीश पूनिया का बयान

राज्यपाल को पद से हटाने की याचिका

राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्यपाल के खिलाफ दायर याचिका को सारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है. साथ ही सुनवाई के दौरान मामले में एसके सिंह की ओर से पेश याचिका को वापस लेते पर अदालत ने उसे भी खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा कि राज्यपाल सत्र आहूत करने की अनुमति दे चुके हैं, ऐसे में याचिका सारहीन हो गई है.

परसादी लाल मीणा का बयान

विधायक भंवर लाल की याचिका

हाईकोर्ट ने विधायक भंवरलाल शर्मा की ओर से SOG और ACB में दर्ज मामलों के खिलाफ पेश चारों याचिकाओं पर एक साथ 13 अगस्त को सुनवाई करना तय किया है. साथ ही अदालत ने एसओजी की 2 एफआईआर को लेकर पेश याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता महेश जोशी से जवाब तलब किया है.

विधायक खरीद-फरोख्त मामले में SOG ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR ली वापस

विधायक खरीद-फरोख्त मामले में एसओजी ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR वापस ले ली है. राज्य सरकार की ओर से मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि आरोपियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला बनना साबित नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रकरण की पत्रावली को एसीबी कोर्ट में भेजा जाए.

बसपा फिर पहुंची हाईकोर्ट

बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के दल बदल के मामले में एकलपीठ की ओर से कोई अंतरिम रोक नहीं लगाई गई. जिसके खिलाफ बसपा और मदन दिलावर की ओर से हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिकाएं पेश की गई हैं. जानकारी के अनुसार एकलपीठ में मामले पर 11 अगस्त को सुनवाई होनी है.

रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर पर निशाना साधा. उन्होंने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां के लिए पुलिस उपलब्ध नहीं है, लेकिन बागी विधायकों की सुरक्षा के लिए हजार पुलिसकर्मी लगा रखे हैं.

राजनीतिक बयान....

सचिन पायलट समेत सभी बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं- भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री

जैसलमेर में सभी विधायक अपनी मर्जी और मन से रुके हैं. किसी तरह की कोई पाबंदी उन पर नहीं है- परसादी लाल मीणा, उद्योग मंत्री

वसुंधरा राजे का कोई विकल्प नहीं, मुझे पार्टी में भी वो लाई और प्रदेश मंत्री भी बनवाया- दीया कुमारी, सांसद, राजसमंद

विधायकों को नजरबंद करने की कोई बात नहीं है. यह सब निराधार है, लोग अपनी मर्जी से बाहर निकल रहे हैं, इजाजत की जरूरत नहीं है- बीडी कल्ला, जल मंत्री

गहलोत की गणित कमजोर, सरकार अल्पमत में है इसलिए जयपुर से जैसलमेर चली गई है- सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details