जयपुर. धारीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 'सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लट्ठा' वाली बात है. अभी चुनाव होने में ढाई साल बाकी है और अभी से सीएम पद (CM Candidates In BJP) को लेकर उछल रहे हैं कि मैं नहीं बनूंगा, तो वो नहीं बनेगी.
धारीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में सभी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हो रहे हैं. बरसात में जो कुकुरमुत्ता पैदा हो जाते हैं, बीजेपी में उसी तरह से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार पैदा हो रहे हैं. जहां तक कांग्रेस पार्टी की बात है तो यहां कोई दिक्कत नहीं है.
कांग्रेस में क्या चल रहा है, सुनिये धारीवाल ने क्या कहा... वहीं, निर्दलीय विधायकों (Independent MLA) के बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर धारीवाल ने कहा कि इस तरह की बैठक रोज होती रहती हैं. गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायकों ने अपने बयान में कहा था कि सचिन पायलट नहीं होते तो कांग्रेस की 30 सीटें ज्यादा आती. इस पर धारीवाल ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई हिसाब नहीं लगाया, जब हिसाब लगाएंगे तब बताएंगे.
पढ़ें :राजस्थान : सियासी संग्राम के बीच G-13 की अहम बैठक, पायलट कैंप पर जुबानी हमले के संकेत
उधर, प्रदेश कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच साल भर पहले उठे फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) को नोटिस जारी किया है. जोशी को पूछताछ के लिए 24 जून को उपस्थित होना है. इस पर यूडीएच मंत्री (UDH Minister Rajasthan) ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कन्नी काटी.