राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें - जैसलमेर में अशोक गहलोत

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update

By

Published : Aug 5, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 10:57 PM IST

22:56 August 05

संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी मामले में हाइकोर्ट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बड़ी राहत

  • संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बड़ी राहत
  • हाइकोर्ट ने  निचली अदालत के गत 21 जुलाई के आदेश की क्रियान्विति को किया स्थगित
  • जस्टिस सतीश शर्मा ने दिए आदेश
  • केवल चंद की आपराधिक याचिका पर हुई सुनवाई
  • निचली अदालत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और केवलचंद सहित अन्य के विरुद्ध जांच के दिए थे एसओजी को आदेश

18:28 August 05

  • संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट में जस्टिस सतीश शर्मा की अदालत में हुई बहस पूरी
  • केवल चंद की आपराधिक याचिका पर हुई सुनवाई
  • याचिका में निचली अदालत के आदेश को दी गई थी चुनौती
  • निचली अदालत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और केवलचंद सहित अन्य के विरुद्ध जांच के दिए थे एसओजी को आदेश

17:04 August 05

जैसलमेर में रात 8 बजे हो सकती है विधायक दल की बैठक

  • जैसलमेर में आज रात 8:00 बजे विधायक दल की बैठक प्रस्तावित
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे विधायक दल की बैठक

16:02 August 05

राम मंदिर भूमि पूजन पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने TWEET करके जाहिर की खुशी

  • राम मंदिर भूमि पूजन पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी जाहिर की खुशी
  • ट्वीट के जरिए दिया अपना संदेश
  • आज शाम परिवार जन के साथ सुंदरकांड का पाठ करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
  • राजभवन को 101 दीपक को से करेंगे प्रकाशित भगवान श्रीराम से करेंगे देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना

13:50 August 05

विधायकों के तनोट जाने के प्रोग्राम पर संशय

  • निरस्त हो सकता है आज तनोट जाने का कार्यक्रम
  • विधायक व मंत्रियों का तनोट माता के दर्शन का था कार्यक्रम
  • लेकिन अब कार्यक्रम के स्थगित होने की मिल रही है सूचना

12:52 August 05

विश्वेन्द्र सिंह का ट्वीट

  • बागी विधायक विश्वेन्द्र सिंह का ट्वीट
  • अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन पर दी शुभकामनाएं

12:36 August 05

राम मंदिर भूमिपूजन पर सीएम गहलोत का ट्वीट

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राम मंदिर भूमिपूजन पर ट्वीट कर व्यक्त किए विचार
  • कहा- भगवान राम का मंदिर हमारे देश में एकता और भाईचारे का प्रतीक बन सकता है.
  • भगवान राम हमारी संस्कृति और सभ्यता में एक अद्वितीय स्थान रखते हैं. उनका जीवन हमें सच्चाई, न्याय, सभी की समानता, करुणा और भाईचारा सिखाता है. हमें उनके द्वारा दिए गए मूल्यों के आधार पर एक समतावादी समाज की स्थापना पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

12:06 August 05

तानोट माता मंदिर जा सकते हैं विधायक

  • कांग्रेस विधायकों की सूर्यगढ़ में बाड़ेबंदी
  • आज विधायकों के तनोट मंदिर जाने का संभावित है कार्यक्रम
  • दोपहर बाद जाने का बन सकता है कार्यक्रम
  • अभी औपचारिक रूप से नहीं की घोषणा

11:45 August 05

स्वर्णनगरी में प्रदेश सरकार का छठा दिन

  • राम मंदिर भूमि पूजन पर विधायकों ने दी प्रतिक्रिया
  • सोशल मीडिया पर कई कांग्रेस विधायकों ने की पोस्ट
  • राम मंदिर निर्माण पर दी शुभकामनाएं और बधाई
  • विधायक संयम लोढ़ा, कृष्णा पूनिया सहित कई विधायकों ने किए पोस्ट

11:04 August 05

स्पीकर को नोटिस जारी

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला
  • मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने जारी किए नोटिस
  • विधानसभा स्पीकर को जारी किए नोटिस
  • बसपा पार्टी और मदन दिलावर की अपील पर दिए आदेश
  • एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में दी गई है चुनौती
  • स्पीकर के 18 सितंबर 2019 के आदेश पर रोक की भी है गुहार
  • कल सुबह होगी मामले पर सुनवाई

10:38 August 05

बसपा पार्टी और मदन दिलावर की अपील पर सुनवाई शुरू

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला
  • मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई शुरू
  • बसपा पार्टी और मदन दिलावर की अपील पर सुनवाई
  • एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में दी गई है चुनौती
  • स्पीकर के 18 सितंबर 2019 के आदेश पर रोक की भी है गुहार
  • बसपा की ओर से सतीश मिश्रा रख रहे पक्ष

10:28 August 05

बसपा विधायकों का विलय मामला

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला
  • मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ करेगी मामले की सुनवाई
  • सुबह 10.30 बजे होगी सुनवाई
  • बसपा पार्टी और मदन दिलावर की अपील पर होगी सुनवाई
  • एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में दी गई है चुनौती
  • स्पीकर के 18 सितंबर 2019 के आदेश पर रोक की भी है गुहार

09:34 August 05

निर्दलीय विधायक ओपी हुडला का ट्वीट

आज आप धर्म, नीति, सद्भावना, त्याग, संयम, विनम्रता, उदारता,समरसता, प्रेम,सहित सबके हृदय में भी स्थापित हों, ऐसी मेरी कामना है.. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास की हार्दिक शुभकामनाएं.

09:31 August 05

सचिन पायलट का ट्वीट

  • अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास पर पायलट ने दी शुभकामनाएं

08:59 August 05

राजस्थान सियासी संकट LIVE

विधायक और मंत्रियों की गुड मॉर्निंग

मंत्री टीकाराम जुली और विधायक संयम लोढ़ा सुबह मोर्निंग वाक पर गए तो रास्ते मे चाय की स्टाल पर लगाई चाय की चुस्कियां तो वहीं सालेह मोहम्मद, महेन्द्र चौधरी और गोपाल मीना ने बहाया जिम में पसीना

Last Updated : Aug 5, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details