राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें...

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update

By

Published : Aug 4, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 2:20 AM IST

02:19 August 05

22:10 August 04

  • AICC के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का आज जन्मदिन
  • होटल गोरबंद पैलेस में केक काटकर मनाया जन्मदिन
  • लोक कलाकारों ने दी विशेष प्रस्तुति
  • केबिनेट मंत्री अशोक चांदना, सालेह मोहम्मद, हरीश चौधरी, भवरसिंह भाटी रहे मौजूद
  • कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य पदाधिकारी भी साथ थे

20:38 August 04

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय मामलाः बुधवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ करेगी सुनवाई

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला
  • कल मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ करेगी मामले की सुनवाई
  • सुबह 10.30 बजे होगी सुनवाई
  • बसपा पार्टी और मदन दिलावर की अपील पर होगी सुनवाई
  • एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में दी गई है चुनौती

20:37 August 04

सतीश पूनिया ने कहा-सरकार की हुई नैतिक हार

  • राजनीतिक घमासान के बीच एसओजी द्वारा पूर्व में दर्ज मामलों में राजद्रोह की धारा 124a हटाने का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का बयान
  • कहा- इस मामले में सरकार आई बैकफुट पर एक तरीके से हुई सरकार की नैतिक हार
  • कहा- हम तो पहले ही कह रहे थे कि कांग्रेस पार्टी के भीतर का विग्रह और उसके कारण सरकार में अस्थिरता कैसे हो सकती है राजद्रोह का कारण
  • कहा- कहां इस मामले में बैकफुट पर आई सरकार जिससे यह भी षड्यंत्र का हुआ खुलासा कि सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर एसीबी और एसओजी का कर रही थी दुरुपयोग

19:11 August 04

सचिन पायलट ने UPSC में सफल रहे अभ्यर्थियों को TWEET करके दी बधाई

16:37 August 04

वसुंधरा राजे का पार्टी में नहीं विकल्प -दीया कुमारी

  • भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी का बड़ा बयान
  • वसुंधरा राजे का पार्टी में नहीं विकल्प -दीया कुमारी
  • मुझे पार्टी में लाने वाली और प्रदेश मंत्री बनाने वाली भी वसुंधरा राजे ही थी, मैं करती हूं उनका बहुत सम्मान
  • दीया कुमारी को विकल्प के रूप में संगठन में खड़ा करने की चर्चाओं को भी बताया गलत
  • ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश सरकार पर भी साधा
  • कहा-अपने अंतर्विरोध के चलते सरकार आई अल्पमत में,मुझे नहीं लगता ज्यादा समय चल पाएगी सरकार

15:30 August 04

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा-गहलोत सरकार अल्पमत में है तभी जयपुर से जैसलमेर चली गई

  • सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा- गहलोत की गणित कमजोर, अल्पमत में हैं सरकार इसलिए तो जयपुर से जैसलमेर चली गई
  • कहा- हमारे लिए भी विधायकों की गिनती अभी संभव नहीं जब कांग्रेस विधायकों का बाड़ा खुलेगा तभी होगा संभव
  • विधायक दल की बैठक बुलाएंगे जल्द लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नहीं लिया फिलहाल कोई निर्णय

14:15 August 04

हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट

  • एसओजी ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों एफआईआर ली वापस
  • एसओजी ने विभिन्न अपराधों को प्रथम दृष्टया पीसी एक्ट में पाया
  • केवल एसीबी ही पीसी एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए सक्षम है
  • ऐसे में केसों को एसीबी में किया गया है ट्रांसफर
  • विधिक राय पर आईपीसी के सेक्शन 124 ए को हटाया गया

13:42 August 04

विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला

  • बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • हाइकोर्ट ने याचिका को किया निस्तारित
  • याचिकाकर्ता को उचित प्राधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने के दिए आदेश
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • विवेक सिंह जादौन की जनहित याचिका पर दिए आदेश

11:59 August 04

बीजेपी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने कि नहीं है कोई रणनीति- पूनिया

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा का पलटवार
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया पलटवार
  • कहा यदि गहलोत के पास होता बहुमत तो जयपुर में रुक कर चलाते सरकार
  • प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर बोले पुनिया
  • कहा गहलोत कर रहे हैं केवल पत्र की राजनीति
  • विधायक दल की बैठक बुलाने को लेकर बोले पूनिया- सत्र से पहले बुलाएंगे बैठक
  • फिलहाल बीजेपी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने कि नहीं है कोई रणनीति

11:48 August 04

बागी विधायकों पर सुरजेवाला का बयान

  • सबसे पहले बागी वार्तालाप करें, उसके लिए शर्त है पहले भाजपा की मेहमाननवाजी छोड़ें
  • खट्टर का सुरक्षाचक्र छोड़ें
  • हरियाणा में आए दिन गैंगरेप हो रहे हैं, उसके लिए पुलिस उपलब्ध नहीं, लेकिन 19 विधआयकों की सुरक्षा के लिए हजार पुलिसकर्मी लगा रखे हैं.
  • पहले भाजपा से मित्रता छोड़ें, उसके बाद कांग्रेस आलाकमान वार्ता करेगा

11:47 August 04

सुशांत मौत मामले पर सुरजेवाला ने कहा

  • प्रदेश में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है. वहां की जांच की जिम्मेदारी महाराष्ट्र की सरकार की है.
  • बिहार की सरकार वहां पुलिस भेजकर महाराष्ट्र पुलिस की जांच में दखल नहीं कर सकती
  • जैसे राजस्थान की एसओजी जब गई तो हमनें हरियाणा पुलिस से कॉन्टेक्ट किया. ये नहीं कि, कानून की धज्जियां उड़ा दे.
  • महाराष्ट्र में जो मुकदमा दर्ज है, उसकी सटीक जांच वहां की पुलिस करेगी.

11:44 August 04

प्रियंका गांधी के राम मंदिर पर बयान को लेकर सुरजेवाला की प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस वार्ता
  • प्रियंका गांधी का बयान पढ़कर सुनाया
  • भगवान श्रीराम और सीता माता की व्याख्या प्रियंका ने जो की है, इसके बाद व्यक्तियों को परस्पर छींटाकशी नहीं करनी चाहिए
  • राम मंदिर के निर्माण से 24 घंटे पहले कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करूंगा
  • राजनीति का धर्म होना चाहिए लेकिन धर्म की राजनीति नहीं

11:09 August 04

बसपा फिर पहुंची हाईकोर्ट

  • बसपा ने राजस्थान हाईकोर्ट में पेश की अपील
  • एकलपीठ के 30 जुलाई के आदेश के खिलाफ़ पेश की अपील
  • बसपा विधायको का कांग्रेस में विलय पर रोक लगाने और
  • विधायकों की सदस्यता रद्द करने की प्रेयर

10:50 August 04

सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता
  • जैसलमेर में हैं रणदीप सुरजेवाला
  • 11.30 बजे मीडिया से रूबरू होंगे रणदीप सुरजेवाला

10:09 August 04

सीएम आज जयपुर में करेंगे समीक्षा बैठकें

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे आज दो समीक्षा बैठकें
  • सीएमआर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होंगी बैठकें
  • दोपहर 12 बजे से श्रम और कौशल विकास विभाग की होगी समीक्षा बैठक
  • दोपहर 1 बजे से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • साथ ही आदिवासी क्षेत्रीय विकास विभाग की होगी समीक्षा
  • बैठक में संबंधित विभागों के आला अधिकारी,सभी जिला कलेक्टर
  • संबंधित विभागों के जिलों के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे

09:35 August 04

दिव्या मदेरणा बाड़ाबंदी से दूर!

सीएम को राखी बांधते हुए महिला विधायकों का वीडियो
  • कांग्रेस की सियासी बड़ी बंदी में कल की राखी की तस्वीरें चर्चाओं में
  • एक महिला विधायक को लेकर हो रही सोशल मीडिया पर चर्चाएं
  • 13 में से 12 महिला विधायक दिख रही हैं मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए
  • लेकिन दिव्या मदेरणा नहीं दिखाई दे रही इन तस्वीरों में

09:33 August 04

होटल से चल रही सरकार

  • स्वर्ण नगरी में सरकार का पांचवा दिन
  • होटल गोरबंद में ठहरे हैं कई मंत्री और विधायक
  • सुबह की मॉर्निंग वॉक के बाद लौटे होटल
  • दिन भर होटल से निपटाते हैं फाइलें
  • आज भी कई फाइलों का हो सकता है निस्तारण

09:31 August 04

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • हाइकोर्ट में आज महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई
  • विधायकों की खरीद फरोख्त ऑडियो टेप से जुड़ा मामला
  • विधायक भवंर लाल शर्मा की आपराधिक याचिकाओं पर सुनवाई आज
  • जस्टिस सतीश शर्मा की अदालत करेगी सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 134 और 135 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला
  • बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ करेगी मामले की सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 83 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला
  • विधानसभा सत्र नहीं बुलाने पर राज्यपाल के विरुद्ध याचिकाओं पर सीजे की खंडपीठ करेगी सुनवाई
  • मुख्य वाद सूची में 23 और 82 क्रम पर सूचीबद्ध है मामला
Last Updated : Aug 5, 2020, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details