राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें - सावन का अंतिम सोमवार 2020

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update

By

Published : Aug 3, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 8:02 PM IST

20:01 August 03

  • सरकार का सूर्यगढ़ में चौथा दिन  
  • होटल में विधायकों ने की पतंगबाजी
  • जैसलमेर के खुले आसमान में पतंगबाजी का उठाया लुफ्त
  • विधायकों के मनोरंजन के लिए हो रही है कई एक्टिविटी
  • होटल में मिनी थियेटर का भी किया गया है प्रबंध
  • दिखाई जायेगी विभिन्न फिल्मे  
  • विधायकों के लिए लोक संगीत के भी होंगे कार्यक्रम
  • लोक कलाकार तगाराम , दपु खान , सावन खान सहित कई नामी लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
  • आगामी दिनों में पर्यटन स्थलों का भी कर सकते है भ्रमण
  • तनोट माता मंदिर का भी प्रस्तावित है कार्यक्रम
  • रेतीले धोरों में भी भ्रमण के लिए जा सकते है विधायक

19:25 August 03

राजस्थान हाइकोर्ट में कल होगी अहम मामलों की सुनवाई

  • राजस्थान हाइकोर्ट में कल होगी अहम मामलों की सुनवाई
  • राज्यपाल की ओर से सत्र नहीं बुलाने पर उन्हें पद से हटाने को लेकर दायर हुई है याचिका
  • शांतनु पारीक और एसके सिंह अधिवक्ता दे दायर की है याचिका
  • मुख्य न्यायाधीश करेंगे मामले की सुनवाई
  • होटलों में रुके विधायकों के वेतन भत्ते रोकने का मामला
  • विवेक सिंह जादौन की याचिका पर सीजे की खंडपीठ करेगी सुनवाई
  • विधायक भवंर लाल शर्मा के विरुद्ध एसओजी में दर्ज मामला
  • जस्टिस सतीश कुमार शर्मा करेंगे मामले की सुनवाई

19:17 August 03

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा।
  • राजस्थान  के घर घर में आक्रोश है।
  • आने वाले समय में ऐसे नेताओं के प्रति विश्वास में कमी आएगी।
  • इतने दिन इन विधायकों ने कोई शिकायत नहीं की।
  • सरकार के काम से सारे विधायक संतुष्ट थे।
  • अब बाड़ाबंदी में बैठकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
  • जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी।

19:03 August 03

सीएम गहलोत ने कहा- सरकार गिराने की साजिश हो रही है

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से हुए मुखातिब।
  • सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे विधायकों को रक्षाबंधन पर घर जाने से वंचित होना पड़ा।
  • लोकतंत्र बचाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है।
  • मुझे विश्वास है प्रदेश की जनता पूरा खेल देख रही है।
  • राजस्थान में इतना बड़ा गेप है फिर भी बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश हो रही है।
  • हमारे पास 122 विधायक होने के बावजूद भी धन बल से सरकार गिराने की कोशिश हो रही है।
  • मैं नहीं समझता कि जनता की नजर से कोई बचेगा एक दिन जीत सच्चाई की होगी।
  • षड्यंत्र में तीन मंत्री ही नहीं कई और लोग भी है शामिल।
  • राजस्थान की परंपराओं को तोड़कर लोगों का मिजाज भूलकर
  • केंद्रीय गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार गिराने की साजिश की
  • दुख इस बात का है उनका खुद का नाम संजीवनी स्कैम में है।
  • छापा तो उनके यहां पर पड़ना चाहिए था
  • इस खेल को बीजेपी को बंद करना चाहिए
  • कोरोना की असली लड़ाई किसने लड़ी तो राजस्थान सरकार ने लड़ी

18:17 August 03

होटल सूर्यगढ़ में विधायकों ने बंधवाई राखी

होटल सूर्यगढ़ में विधायकों ने बंधवाई राखी.
  • श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
  • महिला विधायकों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व
  • सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर में हुआ आयोजन
  • विधायक साफिया ज़ुबैर,शकुंतला रावत,ममता भूपेश,इंदिरा मीणा ने बांधी राखी
  • मंत्री अशोक चांदना,विधायक अमीन कागज़ी, प्रशांत बैरवा ने भी बंधवायी राखी

18:13 August 03

  • जैसलमेर में ठहरी विधायक 5 अगस्त को जाएंगे तनोट माता के दर्शन करने
  • एक और राम मंदिर की लगेगी नींव दूसरी विधायक जाएंगे माता की शरण में
  • आज विधायक हातिम अली खान भी वापस लौटे जयपुर
  • रिश्तेदार की तबीयत नासाज होने के चलते आए हैं वापस

16:58 August 03

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जैसलमेर एयरपोर्ट, जयपुर के लिए होंगे रवाना

  • मुख्यमंत्री का काफिला निकला होटल सूर्यगढ़ से
  • मुख्यमंत्री का काफ़िला पहुंचा एयरपोर्ट
  • थोड़ी देर बाद जयपुर के लिए होंगे रवाना

13:56 August 03

सचिन पायलट का ट्वीट

सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

13:51 August 03

सीएम ने बंधवाई महिला विधायकों से राखी

  • महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने उतारी अशोक गहलोत की आरती
  • होटल में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने बांधी सीएम की कलाई पर राखी
  • सीएम ने शुभाशीष देते हुए बहनों को दिया शगुन

12:47 August 03

सुरजेवाला पहुंचे जैसलमेर

  • रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जैसलमेर
  • विशेष विमान से पहुंचे जैसलमेर
  • दो दिन पहले जैसलमेर से गये थे दिल्ली
  • एयरपोर्ट से सूर्यगढ़ होटल पहुंचेंगे

12:46 August 03

सरकार कर रही काम- बीडी कल्ला

  • बी डी कल्ला ने की पत्रकारों से बातचीत
  • कहा विधायक जैसलमेर में बना रहे है रक्षा बंधन
  • उन्होने कहा मैंने भी बंधवाई राखी
  • साथ ही कहा सरकार निरंतर कर रही है काम
  • कल बी डी कल्ला सहित कई अन्य मंत्री भी कल जाएंगे जयपुर

12:05 August 03

होटल सूर्यगढ़ में राखी का पर्व

विधायक रीटा चौधरी ने बांधी संयम लोढा को राखी
  • विधायक रीटा चौधरी ने विधायक संयम लोढा को बांधी राखी
  • विधायक रीटा चौधरी ने लोढा को खिलाई मिठाई
  • पवित्र मौके पर दी शुभकामनाएं

10:59 August 03

बीटीपी विधायक की बहन पहुंची होटल

राजकुमार रोत की बहन पहुंची होटल
  • डूंगरपुर जिले की चौरासी विधायक की बहन पंहुची होटल सूर्यगढ़
  • राजकुमार रोत है डूंगरपुर के चौरासी से विधायक
  • होटल में बहन बांधेगी रक्षा सूत्र

10:33 August 03

जैसलमेर से बड़ी खबर

  • बाड़ाबंदी ने बदला त्यौहार का अंदाज
  • कई विधायक आज वर्चुअल तरीके से मना रहे रक्षाबंधन का त्यौहार
  • बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने वर्चुअल तरीके से मनाया त्योहार
  • बगरू विधायक गंगादेवी ने वीडियो कॉल से मनाया त्योहार
  • मंत्री ममता भूपेश साथी विधायकों को बांधी राखी
  • शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने डाक से भेजी राखी

10:14 August 03

खुशियां ....

भरोसी लाल का जन्मदिन
  • विधायक भरोसी लाल जाटव का जन्मदिन
  • रविवार देर रात होटल सूर्यगढ़ में मनाया गया 72वां जन्मदिन
  • 5 बार से विधायक हैं भरोसी लाल जाटव
  • मुख्यसचेतक महेश जोशी, विधायक संयम लोढ़ा की मौजूदगी में काटा केक
  • कई अन्य विधायक भी रहे मौजूद

09:37 August 03

जैसलमेर- बाड़ाबंदी से खबर

लौद्रावा जैन मंदिर में मंत्री
  • मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की लौद्रवा के जैन मंदिर में पूजा अर्चना
  • रोजाना जैसलमेर के मंदिरों में कर रहे हैं पूजा

09:11 August 03

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की बधाई

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी रक्षाबंधन की बधाई
  • ट्वीट कर कहा- रक्षाबंधन भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, भारतीय संस्कृति में बेटियों के महत्व को दर्शाता है

09:00 August 03

जैसलमेर

  • आज मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा हुई और कड़ी
  • मॉर्निंग वॉक के दौरान नहीं मिलने दिया गया
  • वहीं होटल गोरबंद के बाहर लगे बेरिकेड्स

08:34 August 03

सचिन पायलट का ट्वीट

  • टोंक के उनियारा की घटना पर पायलट का ट्वीट
  • गलवा बांध में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर जताई संवेदना

08:27 August 03

Rajasthan political crisis live update

सीएम आज रहेंगे जैसलमेर में ही
  • मंत्री व विधायक स्वर्णनगरी में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व
  • रक्षाबन्धन पर स्वर्णनगरी में ही रहेंगे मुख्यमंत्री
  • रविवार शाम को ही सीएम आए थे जैसलमेर
  • रक्षाबंधन पर्व को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण
  • वीडियो कांफ़्रसिंग के जरिए भी बहनें मनाएंगी पर्व
  • नजदीकी क्षेत्र से मंत्री व विधायकों के परिजनों के आज आने की भी है सूचना
Last Updated : Aug 3, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details