- सचिन पायलट की याचिका पर सीजे इंद्रजीत माहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ करेगी सुनवाई
- 7.40 बजे खंडपीठ करेगी सुनवाई
LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें... - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
19:27 July 16
19:16 July 16
वसुंधरा राजे पर सचिन पायलट के बयान पर भाजपा नेता कैलाश मेघवाल, प्रताप सिंह सिंघवी ने किया पलटवार
- भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल और प्रताप सिंह सिंघवी का बयान
- सचिन पायलट के वसुंधरा राजे के खिलाफ मीडिया में बयान पर पलटवार
- वसुंधरा राजे के सरकारी आवास आवंटन को लेकर उठाए थे पायलट ने सवाल
- अब सिंघवी ने की पायलट के बयान की निंदा
- पायलट से पूछा कि आज 5 केनिग दिल्ली में किस हैसियत से रह रहे हैं
- कैलाश मेघवाल ने भी कहा वसुंधरा राजे भी बड़े बंगले की पात्रता रखती है
- सचिन पायलट के बयान की मेघवाल ने भी की निंदा
16:51 July 16
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गाजी फकीर जयपुर के फेयरमोंट होटल पहुंचे
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गाजी फकीर जयपुर के फेयरमोंट होटल पहुंचे
- कांग्रेसी विधायकों ने गाज़ी फ़कीर से मुलाकात की
- गाज़ी फ़कीर ने विधायकों से कहा - राजस्थान सरकार स्थिर रहेगी
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गाज़ी फ़कीर का मिलने का हैं कार्यक्रम
- मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता है गाज़ी फ़कीर
16:33 July 16
राजस्थान में थर्ड फ्रंट को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान
- प्रदेश के इतिहास में कभी सक्सेस नहीं रहा थर्ड फ्रंट
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान
- कहां प्रदेश की सियासत और इतिहास को जानने वाले समझते हैं यह बात
- सचिन पायलट को लेकर दिया बयान
- कहा-अभी तो कांग्रेस में ही है सचिन पायलट क्या रहेगा उनका रुख उसके बाद ही पार्टी उठाएगी कोई कदम
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा
- पौने दो साल से बोल रहे हैं खाचरियावास
- उनकी बात को हम गंभीरता से नहीं लेते
- वसुंधरा राजे के खिलाफ पायलट द्वारा दिये बयान के सवाल पर गोलमोल बोले पूनियां
- पायलट के बयान पर कहा कि वहीं कर सकते एक्सप्लेन
- वो ही तय कर सकते है किस संदर्भ में कही है बात
- सचिन के लिए कहा कि सचिन अभी भी कांग्रेस में
- राजस्थान में थर्ड फ्रंट जैसी संभावना से भी किया इंकार
15:44 July 16
- विधायक जोगिंदर अवाना को दी गई y श्रेणी की सुरक्षा
15:19 July 16
सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई
- सचिन पायलट सहित अन्य विधायकों को नोटिस देने का मामला
- हाइकोर्ट ने मामले में टाली सुनवाई
- नियम को मामले में नहीं दी गई चुनोती
- महेश जोशी को पक्षकार नहीं बनाने पर भी कोर्ट की आपत्ति
- जस्टिस सतीश शर्मा ने टाली सुनवाई
14:09 July 16
प्रताप सिंह खाचरियावास ने साधा निशाना
- प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रेस वार्ता
- अचानक यह भाजपा का प्रेम कैसे आ जाता है पायलट कैंप में
- पायलट कैंप की पैरवी कर रहे हैं भाजपा के लोग
- मंत्री प्रताप सिंह ने कहा धड़ाधड़ कार्रवाई हो रही है इनकम टैक्स की कार्रवाई
- सभी जीत कर गए हैं वह हाथ के निशान पर हैं बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं
- सारा गेम प्लान बीजेपी का है
- अब नंबर गेम कम पड़ा तो दूसरी प्लानिंग की जा रही है
- किसी भी कीमत पर सरकार का कुछ नहीं बिगड़ेगा
- नोटिस पर खाचरियावास बोले- स्पीकर के पास सारे अधिकार हैं
- पार्टी व्हिप को तो मानना ही पड़ेगा
- डर पैदा होने के कारण अब कदम उठा रहे बागी- खाचरियावास
13:29 July 16
हाईकोर्ट पहुंचे पायलट!
- राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट की याचिका
- विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ लगाई याचिका
- 3 बजे सुनवाई होने की संभावना
- सभी 19 विधायकों की ओर से लगाई गई याचिका
- जज सतीश शर्मा की अदालत में लगी है याचिका
- एडवोकेट देवेश माहेश्वरी कर रहे हैं पायलट कैंप की पैरवी
- ऑनलाइन माध्यम से दाखिल की है याचिका
11:41 July 16
पायलट कैंप से एक और ट्वीट
- रामनिवास गावरिया ने ट्वीट कर कहा- "जमीर जिन्दा देखा हमारा और..हमको बिकाऊ बोल दिया, हम अनमोल थे मगर..उसने हमको पैसो के आरोप से तौल दिया, कर्जदार रहेंगें"जोधपुर"के वीर शेरों के..जिन्होंने "जादूगर के वैभव" को अपने पैरों तले रोंद दिया, हमारी आर-पार की लडाई है,हम पीछे नहीं हटते कभी..एक बार जो"हर-हर महादेव"बोल दिया
10:38 July 16
सियासी संकट के बीच आयकर छापे से जुड़ी खबर
- आयकर विभाग का एक्शन तीनों समूह पर हुआ खत्म
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर थे छापे
- 2 करोड़ 20 लाख रुपये की नकदी अब तक बरामद
- 65 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और एंटीक उत्पाद सीज़
- बड़ी संख्या में डिजिटल डाटा भी लिया कब्ज़े में
- पर्चियां और राजनीतिक सिफारिशों के मिले दस्तावेज
- जयपुर, दिल्ली, मुम्बई में थी छापेमारी
- अनुमान और सूचना से कम मिला टीमों को कैश
- अब दस्तावेजों को खंगालने की तैयारी
- कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ पर थे छापे
- सीएम के पुत्र वैभव गहलोत के नजदीकी भी थे रडार पर
09:26 July 16
केन्द्रीय मंत्री का ट्वीट
- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का ट्वीट
- ट्वीट के माध्यम से कसा गहलोत सरकार पर तंज
- सियासी संकट पर कहा- ऑटो पायलट Vs फाइटर पायलट
09:22 July 16
राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट
- राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कसा तंज
- लोहिया जी ने सही कहा था .........? ज़िंदा कौमे पांच साल का इंतजार नहीं करती!!
09:17 July 16
वसुंधरा राजे की एंट्री!
- प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच आज जयपुर आएंगी वसुंधरा राजे
- दोपहर तक जयपुर आने की संभावना
09:13 July 16
पायलट कैंप की अगली तैयारी
- राजस्थान के सियासी महासंग्राम में आज का दिन महत्वपूर्ण
- नोटिस के जवाब में कोर्ट का रुख कर सकते हैं पायलट