जयपुर.राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर आए भूचाल के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस से बागी हुए सचिन पायलट समेत 19 विधायकों के भविष्य को लेकर जहां सोमवार का दिन अहम है. वहीं, विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त को लेकर वायरल हुए ऑडियो के बाद से सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है. एसओजी और एसीबी जहां इस मामले में जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही हैं.
वहीं, कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. रविवार को दिनभर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच शब्दों के बाण चलते रहे. जुबानी हमलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हटाने की मांग कर डाली. वहीं, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, गुलाबचंद कटारिया ने भी जवाबी हमला करते हुए नसीहत दे डाली. राजनीतिक बयानों के बीच दिनभर में क्या कुछ रहा खास आप भी पढ़िये ये खास रिपोर्ट...
केंद्रीय मंत्री शेखावत को करो बर्खास्त: अजय माकन
कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने भाजपा को आड़े-हाथों लिया है. माकन ने मौजूदा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को फौरन बर्खास्त करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को जब राजस्थान एसओजी की टीम मानेसर गई तो हरियाणा पुलिस ने विधायकों को वहां से भगाने का मौका दिया और एसओजी को अंदर जाने से रोक दिया. इस घटना पर भाजपा का रोल नहीं है तो बागी विधायक भाजपा शासित राज्यों में ही शरण क्यों ले रहे हैं. भाजपा की हरियाणा सरकार चोर दरवाजे से कांग्रेस के विधायकों को भगा ले गई ताकि जांच ना हो सके.
पढ़ें:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाए फौरन बर्खास्त: अजय माकन
भाजपा नेता राठौड़ ने माकन और गुढ़ा पर किया पलटवार
प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता अजय माकन और राजेंद्र गुढ़ा द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राठौड़ ने अजय माकन को जनता द्वारा खारिज नेता बताया और यह भी कहा कि आजकल राजस्थान में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे में उन्हें नया रोजगार मिला है. वहीं राजेंद्र गुढ़ा के आरोपों पर राठौड़ ने कहा की जब संजय जैन ने 7-8 महीने पहले उनसे संपर्क किया था, तो वो इतने दिन चुप क्यों थे, ये भी बता दे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अजय माकन दिल्ली विधानसभा के चुनाव के दौरान जो उनकी किरकिरी हुई थी. उसे पहले याद कर ले तो बेहतर होगा. राठौड़ के अनुसार माकन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के इस्तीफे की मांग करते हैं, लेकिन उससे पहले बीजेपी ने जो मांग फर्जी ऑडियो टेप को लेकर की थी उसे पूरा क्यों नहीं करते.
पढ़ें:जनता से खारिज नेता अजय माकन को आजकल इस पॉलिटिकल ड्रामे से नया रोजगार मिला है: राजेंद्र राठौड़
फ्लोर टेस्ट से ही हो सकता है सरकार के बहुमत का निर्णय: कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि यह केवल चर्चाएं हैं. सच तो यह है कि सरकार बहुमत में है या नहीं उसका निर्णय तो केवल फ्लोर टेस्ट पर ही हो सकता है. अब सरकार चाहे तो राज्यपाल से इसकी प्रार्थना कर सकती है और निर्णय राज्यपाल को लेना है. गुलाबचंद कटारिया के अनुसार मौजूदा स्थिति में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि किसके पास कितने विधायकों का समर्थन है. कटारिया ने यह भी कहा कि जिस तरह भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक 2 दिन पहले तक सरकार पर खुद को जोर जबरदस्ती नजरबंद करने का आरोप लगा रहे थे. वही अब सरकार के साथ खुद होटल में कैद होने के लिए चले गए. ऐसे में किसके पास कितना समर्थन है यह कह पाना भी मुश्किल है.
पढ़ें:सरकार बहुमत में है या नहीं उसका निर्णय तो फ्लोर टेस्ट पर ही हो सकता है- कटारिया