राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायकों को आशंका थी कि पायलट को CM बनाया जा रहा है : आंजना

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच नए सीएम को लेकर सरगर्मियां (Rajasthan Political Crisis) तेज हो गई हैं. वहीं, घटनाक्रम से नाराज होकर ऑब्जर्वर के लौटने पर मंत्री आंजना का कहना है कि लोकतंत्र में अपनी बात रखना बगावत या अनुशासनहीनता नहीं है.

Udayalal Anjana interview
उदयलाल आंजना का इंटरव्यू

By

Published : Sep 26, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 9:25 PM IST

जयपुर.राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच नए मुख्यमंत्री के नाम पर (Rajasthan Political Crisis) सहमति बनाने आए कांग्रेस ऑब्जर्वर मौजूदा घटनाक्रम से नाराज होकर चले गए. लेकिन सरकार के मंत्री उदयलाल आंजना कहते हैं कि लोकतंत्र में अपनी बात रखना बगावती अनुशासनहीनता नहीं. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र मजबूत है जिसके चलते विधायकों ने एकत्रित होकर अपनी बात रखीं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सोमवार को उदयलाल आंजना है यह बयान दिया.

अंजना ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है, इसलिए विधायक अपनी बात कह सकता है. हाईकमान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हर पार्टी के भीतर चर्चा होती है. अंजना ने कहा कि ऑब्जर्वर के नाराज होने की बात नहीं है, वे चाहते थे कि बैठक में बात हो. लेकिन विधायक धारीवाल जी के आवास पर एकत्रित हो गए. विधायकों ने जो बातें रखी, उसे मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कांग्रेस और ऑब्जर्वर को अवगत करा दिया.

उदयलाल आंजना से ईटीवी की खास बात-चीत

इस दौरान यह भी जानकारी दे दी गई कहां, कितने विधायक किसके साथ हैं और विधायक क्या चाहते हैं. अंजना ने कहा कि (Anjana Big Statement) लोकतंत्र में संख्या और बहुमत बड़ी चीज होती है. लेकिन अधिकतर विधायक चल रहे घटनाक्रम के पक्ष में नहीं थे, इसलिए एकत्रित हुए थे.

पढ़ें. राजस्थान में कौन होगा सरकार का चेहरा, गुजरात में क्या होगा कांग्रेस का भविष्य? बगावत के बाद नए समीकरण की तलाश

पढ़ें. Rajasthan Political Crisis : CWC ने सोनिया से गहलोत को पार्टी अध्यक्ष की दौड़ से बाहर करने का किया आग्रह

सरकार बचाने वालों में से कोई बने मुख्यमंत्री : उदयलाल आंजना ने कहा कि (Udailal Anjana on Rajasthan Political Crisis) अधिकतर विधायकों को इस बात की शंका थी कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. इसके चलते अधिकतर विधायक एकत्रित हुए. अंजना ने कहा कि पूर्व में जो घटनाक्रम हुआ वो सबके सामने है. हम विधायकों को कई दिनों तक होटलों में रहना पड़ा. इसलिए विधायकों के बीच दूरियां भी बनी. लेकिन उन्होंने तब सरकार को बचाया. उस समय जिन्होंने सरकार बचाने में योगदान दिया, उन्हीं विधायकों में से किसी को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में अधिकतर विधायक हैं.

पढ़ें. माकन-खड़गे सोनिया गांधी को सौंपेंगे राजस्थान की रिपोर्ट, दिल्ली में होगा मुलाकातों का दौर तेज

आलाकमान समझेगा विधायकों की बात, होगा समाधान :ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान (Tussle Between Congress in Rajasthan) उदयलाल आंजना ने कहा कि विधायकों की मन की बात पार्टी आलाकमान तक पहुंचाएं. फिर आकर विधायकों को कंविंस करें. लेकिन बात तो केवल इतनी है जो विधायक इतने दिनों तक होटलों में रहकर परेशान हुए, उनमें से ही किसी को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए.

बीजेपी का आरोप गलत, कांग्रेस अभी एकजुट :राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस टूटने की कगार पर है. बावजूद इसके सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कहते हैं कि कांग्रेस एकजुट है. विधायक लोकतंत्र में रहकर अपनी बात कहते हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं के आरोपों को भी सिरे से नकारा.

Last Updated : Sep 26, 2022, 9:25 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details