राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब BJP में भी विधायकों की बाड़ेबंदी, सोमनाथ जाने की सूचना - Rajasthan politics

प्रदेश में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपने विधायकों को बाड़ेबंदी की योजना बनाई है. बताया जा रहा है कि इन विधायकों को सोमनाथ भेजा जा रहा है.

Enclosure of BJP MLAs in Gujarat,  Jaipur News
राजस्थान भाजपा के विधायकों के सोमनाथ जाने की सूचना

By

Published : Aug 8, 2020, 2:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में एक महीने का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत के मैदान में शुरू हुई नूरा कुश्ती हर दिन नई करवट लेती जा रही है. इस सियासी उठापटक के बीच पहले गहलोत सरकार ने अपने समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी की. अब इसके बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों के बाड़ेबंदी की योजना बनाई है. जोधपुर और उदयपुर संभाग के करीब 12 विधायकों को घूमने के नाम पर गुजरात भेजा गया हैं.

राजस्थान भाजपा के विधायकों के सोमनाथ जाने की सूचना

बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक गुजरात के लिए रवाना हो रहे है. विधायकों को गुजरात के अहमदाबाद के किसी होटल में बाड़ेबंदी की जाएगी. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा विधायक अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. देर शाम तक विधायकों का अहमदाबाद जाने का सिलसिला जारी रहेगा. माना जा रहा है कि आलाकमान के आदेश पर सब तैयारियां की जा रही हैं.

पढ़ें-LIVE : अब भाजपा विधायकों की शिफ्टिंग शुरू, जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे कई विधायक

अब तक जयपुर एयरपोर्ट पर विधायक अशोक लाहोटी, धर्मेंद्र मोची, गुरदीप सिंह, गोपी सिंह मीणा, जब्बार सिंह सांखला और गोपाल शर्मा खंडेलवाल पहुंच गए हैं. वहीं, निर्मल कुमावत की आने की संभावना है. अशोक लाहोटी केवल इन्हें भेजने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें-हां गुजरात गए हैं हमारे विधायक क्योंकि सरकार के ठेकेदार हो गए हैं एक्टिव : सतीश पूनिया

मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायकों के गुजरात जाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि सियासी उठापटक के बीच अब प्रदेश सरकार के ठेकेदार सक्रिय हो गए हैं, जिसके चलते भाजपा ने यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details