जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर गहलोत सरकार पर हमला बोला और कहा कि वर्षों पहले कबीर जी ने एक दोहा लिखा था. जिसमें कहा गया था, 'राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अंत काल पछताएगा, जब प्राण जाएंगे छूट'.
शर्मा ने कहा कि यह दोहा वर्तमान के गहलोत सरकार पर बिल्कुल सही बैठता है, क्योंकि मौजूदा प्रदेश सरकार जिन लोगों पर टिकी हुई है, वह सारे के सारे विधायक रूपी 'पिलर' प्रदेश की संपदा को लूटने का काम कर रहे हैं.
शर्मा ने कहा कि कोई खान आवंटन में लगा है तो कोई लैंड आवंटित में जुटा हुआ है. कोई बजरी के ट्रकों को रात को निकालने में लगा हुआ है तो कोई आरएएस (RAS) के अंदर अपने रिश्तेदारों का चयन करवाने में जुटा है. रामलाल शर्मा ने पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ नेता तो अपने रिश्तेदारों को डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सुशोभित करने में भी लगे हुए हैं.