राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भंवर जितेंद्र निकालेंगे रास्ता ? गहलोत, डोटासरा, स्पीकर सीपी जोशी समेत कई मंत्रियों से मुलाकात...अटकलें तेज

राजस्थान में राजनीतिक हलचल के बीच अब भंवर जितेंद्र की एंट्री हुई है. कांग्रेस महासचिव और गांधी परिवार के सबसे विश्वस्त नेताओं में से एक भंवर जितेंद्र सिंह की सीएम गहलोत, पीसीस चीफ डोटासरा और स्पीकर सीपी जोशी समेत कई मंत्रियों से मुलाकात चर्चा का विषय बन गया है.

Congress general secretary Bhanwar Jitendra
कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र की मुलाकात

By

Published : Aug 11, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के बीच राष्ट्रीय नेताओं संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के प्रभारी अजय माकन, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार जैसे बड़े नेताओं के राजस्थान दौरे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. लेकिन बीते एक सप्ताह से यह चर्चाएं बंद हो गई थीं.

इसी बीच आज बुधवार को कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र के जयपुर दौरे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, स्पीकर सीपी जोशी समेत कई मंत्रियों और विधायकों से उनकी मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अलवर राजघराने के पूर्व सदस्य और पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र वैसे तो राजस्थान के ही नेता हैं, लेकिन गांधी परिवार से भंवर जितेंद्र की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है.

वर्तमान परिस्थितियों में गांधी परिवार के राजस्थान के सबसे विश्वस्त नेताओं में से भंवर जितेंद्र एक हैं. ऐसे में राजस्थान में चल रही राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर उनकी मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा नहीं हुई हो, यह सोचना ही बेमानी होगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह बुधवार को सिविल लाइंस स्थित पूर्व मंत्री दुर्रू मियां के आवास पर पहुंचे, जहां पर कई मंत्रियों ने उनसे मुलाकात की.

पढ़ें :19 महीने का मसूम...16 करोड़ का इंजेक्शन, क्या बचा पाएंगे ? पीएम और सीएम से लगाई गुहार

भंवर जितेंद्र सिंह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर भी पहुंचे, जहां पर तकरीबन 1 घंटे तक दोनों के बीच लंबी मंत्रणा हुई. गोविंद डोटासरा के साथ ही भंवर जितेंद्र ने स्पीकर सीपी जोशी और मंत्री टीकाराम जूली से भी मुलाकात की. इसके बाद भंवर जितेंद्र सिंह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां दोनों के बीच सियासी मंत्रणा हुई है.

वैसे तो भंवर जितेंद्र राजस्थान के नेता हैं तो राजस्थान के नेताओं से मिलना उनका कोई बड़ी बात नहीं है. यह भी कहा जा रहा है कि वह अपने पारिवारिक काम के चलते जयपुर पहुंचे थे, लेकिन सियासी हलकों में यह चर्चा चल रही है कि भंवर जितेंद्र भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए गांधी परिवार का मैसेज लेकर जयपुर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details