राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस में रायशुमारी पर कटारिया का बड़ा संकेत, CM पद के लिए माकन टटोल रहे विधायक-मंत्रियों का मन - जयपुर न्यूज

मंत्रिमंडल बदलाव (Rajasthan Cabinet Reshuffle) से पहले राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) विधायकों (MLA) और मत्रियों (Ministers) से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि एक-एक विधायक से बातचीत मंत्रिमंडल के लिए नहीं होती है. मुख्यमंत्री और सरकार के बारे में राय ली जा रही है.

Gulabchand Kataria,  Ajay Maken discussion with Congress MLAs
माकन की पाठशाला पर कटारिया का तंज

By

Published : Jul 28, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 6:53 PM IST

जयपुर. एक ओर राजस्थान विधानसभा में अजय माकन (Ajay Maken) का कांग्रेस विधायकों के साथ रायशुमारी का दौर शुरू हो चुका है, तो दूसरी ओर विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने इसपर निशाना साधा है. कटारिया ने कहा कि सरकार बचाने के लिए भले ही कितने भी काम कर लिए जाएं, लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस में धड़ाबंदी हुई है उसके कारण सरकार नहीं चल पाएगी. चाहे कांग्रेस कितना भी प्रयास क्यों न कर लें.

पढ़ें- रायशुमारी पार्ट-2 : दिल्ली दरबार में पायलट, इधर विधायक-मंत्रियों से अकेले में बात करेंगे माकन, आज 3 संभागों का नंबर

गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस सर्वे के लिए विधानसभा परिसर की जगह किसी अन्य जगह का इस्तेमाल करना चाहिए था ताकि विधानसभा परिसर की गरिमा बनी रहती. जब किसी पार्टी के नेताओं के बीच विवाद हो जाए तो सरकार ठीक से काम नहीं कर पाती है और राजस्थान में दुर्भाग्य से यही हालात चल रहे हैं.

माकन की पाठशाला पर कटारिया का तंज

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आश्वासन देकर समय निकालने का प्रयास किया और अब जिस भी तरीके से सर्वे किया जाए चाहे कुछ भी पूछे, राजस्थान की सरकार जनता का भला नहीं कर पाएगी. इसके साथ ही कटारिया (Gulabchand Kataria) ने कहा कि सबसे व्यक्तिगत पूछने का मतलब कहीं ना कहीं कोई गड़बड़ी लग रही है. एक-एक व्यक्ति से बात करने का मतलब कभी मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा नहीं होती बल्कि सरकार के कामकाज के बारे में विधायकों की राय और मुख्यमंत्री के बारे में विधायकों की राय क्या है, इसी के आधार पर चर्चा होती है.

माकन की पाठशाला पर पूनिया का तंज

सतीश पूनिया का ट्वीट

वहीं, प्रदेश में गहलोत सरकार मंत्रिमंडल पुनर्गठन और विस्तार के ठीक पहले चल रही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन की रायशुमारी से जुड़ी पाठशाला पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने व्यंगात्मक तंज कसा है. पूनिया ने ट्वीट के जरिए अजय माकन को संबोधित करते हुए लिखा की 'खोद रहे हैं पहाड़ निकलेगी ना चुहिया भी'

Last Updated : Jul 28, 2021, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details