जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच कर रही राजस्थान एसीबी ने अब इस पूरे प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाने के लिए एफएसएल की मदद मांगी है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा एसीबी में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के आधार पर एक परिवाद पेश किया गया.
जिस पर एसीबी द्वारा प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. महेश जोशी द्वारा जो ऑडियो क्लिप एसीबी मुख्यालय में जांच के लिए दी गई है, उसकी सत्यता को प्रमाणित करने के लिए एसीबी ने अब ऑडियो क्लिप एफएसएल को भेज दी है.
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप को आधार बनाते हुए एसीबी मुख्यालय में विधायक भंवरलाल शर्मा, संजय जैन और गजेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जो ऑडियो क्लिप की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए और इस बात को जांचने के लिए कि जिन लोगों के नाम एफआईआर में दिए गए हैं, क्या यह आवाज उनकी है या इसमें कोई एडिटिंग की गई है. इसकी जांच के लिए एफएसएल को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें :गहलोत सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी : पूनिया
एसीबी ने एफएसएल को ऑडियो क्लिप की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द देने की मांग की है. साथ ही इस पूरे प्रकरण को देखते हुए ऑडियो क्लिप की जांच प्राथमिकता पर लेते हुए गहनता से जांच करने को कहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 से 15 दिनों के अंदर एफएसएल द्वारा ऑडियो क्लिप की जांच पूरी कर एसीबी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. जिसके आधार पर यह तथ्य प्रमाणित हो जाएंगे कि ऑडियो क्लिप के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है या यह ऑडियो क्लिप सही है. एफएसएल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही एसीबी द्वारा इस प्रकरण में अपनी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.