जयपुर. राजस्थान में सियासी हलचल अभी खत्म नहीं हुई है. शनिवार को प्रदेश की वर्तमान राजनीति और फोन टैपिंग मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके बाद कांग्रेस की ओर से भी एक PC की गई. इसी बीच राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक को लेकर शनिवार को पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. आइए आपको बताते हैं दिनभर का पूरा घटनाक्रम...
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता
राजस्थान की वर्तमान राजनीति और फोन टैपिंग मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि क्या राजस्थान में आपातकाल की स्थिति नहीं है क्या ? क्या सभी दलों के नेताओं का फोन टैप हो रहा है? हाईकमान से लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंची है. कांग्रेस के घर की लड़ाई सड़क पर पहुंच गई है. पात्रा ने कहा, अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद शीतयुद्ध की स्थिति बनी रही. पात्रा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
पढ़ें-राजस्थान में फोन टैपिंग पर सियासी घमासान, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग
मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने लोकतंत्र का मखौल ही नहीं उड़ाया है, बल्कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के साथ दूसरी बार दगाबाजी भी की है. इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.
पढ़ें-बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
राजस्थान कांग्रेस की प्रेस वार्ता
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता की गई. फेयरमाउंट होटल के बाहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री रघु शर्मा और प्रताप सिंह खाचिरयावास ने पत्रकार वार्ता किया. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा से कई सवाल किए. उन्होंने भाजपा से सवाल करते किया कि भाजपा सरकार और हरियाणा पुलिस राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को चोर दरवाजे से निकाल मानेसर से क्यों भगा रही है?
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस विधायकों के परिजन फोन कर बोल रहे हैं कि हमारे पति, बच्चे और भाई को मानेसर में कैद कर रखा है. अगर लोकतंत्र में भरोसा है तो सभी विधायकों को खुला कर दो. बार-बार कहा जा रहा है कि फेयरमाउंट में जो विधायक हैं निकलते ही यहां से चले जाएंगे. लेकिन हकीकत यह है कि जो विधायक बाहर है वह वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं. मंत्री शर्मा ने कहा कि 35 करोड़ में बिके विधायकों की चर्चा पूरे प्रदेश में होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का खरीद-फरोख्त का खेल लोकतंत्र में नहीं चलेगा. लोकतंत्र को जिंदा रखने की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी.
पढ़ें-जो विधायक होटल फेयरमाउंट से बाहर है, वो वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं: मंत्री रघु शर्मा
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर संबित पात्रा है. बीजेपी नेता पूछ रहे हैं कि ऑडियो टेपिंग कैसे हुई, पहले वह बताएं कि खरीद-फरोख्त कैसे हो रही है. बीजेपी के अंदर झगड़ा चल रहा है. वसुंधरा राजे कहां हैं, वह मीटिंग में क्यों नहीं आती हैं. नियम कायदों को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल समझते हैं. बाड़ाबंदी कांग्रेस ने नहीं की है, बाड़ाबंदी उन विधायकों की है, जो बागी हो रहे हैं.
पढ़ें-हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर है बीजेपी का संबित पात्रा: प्रताप सिंह खाचरियावास
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का बयान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर बागी विधायक पार्टी में आते हैं और भूल स्वीकार करते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में अबतक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खुद फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब कांग्रेस पर आरोप लगा रही है.
पढ़ें-बागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा
उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट