जयपुर. राजस्थान में सियासी हलचल अभी खत्म नहीं हुई है. सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 19 बागी विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी की ओर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में शरण ली है. इसी बीच सचिन पायलट सहित 19 बागी विधायकों पर राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को फिर सुनवाई टल गई है. हाईकोर्ट की खंडपीठ में मामले की सुनवाई शुक्रवार दोपहर 1 बजे शुरू हो गई थी, लेकिन शाम होते-होते सुनवाई टाल दी गई. अब सोमवार सुबह 10 बजे फिर से सुनवाई शुरू होगी. साथ ही स्पीकर सीपी जोशी की ओर से पूर्व में पेश शपथ पत्र सहमति पत्र को मंगलवार शाम 5:30 बजे तक बढ़ा दिया गया है. आइए आपको बताते हैं दिनभर का पूरा घटनाक्रम...
सरकार गिराने की कोशिश कर रही भाजपा: सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने BJP पर राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत से इस्तीफे की मांग की है.
पढ़ें-कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खरीद-फरोख्त में बताई BJP की भूमिका, रखी ये 5 मांगें
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद SOG ने दर्ज की 2 FIR
राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कुछ ऑडियो वायरल हुए हैं. जिसके चलते सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में दो शिकायत दर्ज करवाई हैं. महेश जोशी से प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर एसओजी मुख्यालय में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है.
वायरल Audio में आवाज गजेंद्र सिंह की नहीं निकली तो खुशी होगी: जोशी
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसे लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि इस ऑडियो क्लिप में यदि आवाज कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह की नहीं होगी तो उन्हें और भी ज्यादा खुशी होगी.
पढ़ें-सोशल मीडिया पर वायरल Audio में आवाज गजेंद्र सिंह की नहीं निकली तो मुझे खुशी होगीः महेश जोशी
ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम पहुंची मानेसर
राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में ऑडियो की सत्यता की जांच के लिए SOG वॉयस सैंपलिंग के लिए कोर्ट में अपील करेगी. इससे जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिए शुक्रवार की शाम एक टीम मानेसर पहुंची. जिसे हरियाणा पुलिस ने होटल के बाहर एक घंटे तक रोकने के बाद अनुमति दे दी.
पढ़ें-राजस्थान SOG की टीम पहुंची मानेसर, आधे घंटे बाद होटल से निकली बाहर
आधे घंटे तक पूछताछ करने के बाद SOG टीम जयपुर रवाना
राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर गई एसओजी की टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि टीम ने विधायकों से करीब आधे घंटे तक पूछताछ की.