जयपुर. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर ने प्रदेश के 95 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बुधवार को पुलिस पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक, अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक एवं डीजीपी डिस्क प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित (Gallantry medals to Rajasthan policemen) किया. समारोह में सम्मानित होने वाले अधिकारियों में 39 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.
ये पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित:लाठर ने कहा कि जब प्रदेश में गलत काम करने पर पुलिसकर्मियों को दंडित किया जा रहा है, तो ऐसे में अच्छा व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना भी बेहद आवश्यक है. लाठर ने सम्मानित होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी लगन व निष्ठा से कार्य करते रहने का संदेश दिया. लाठर ने एडीजी दिनेश एमएन, आईजी जोस मोहन और कांस्टेबल मनमदन नायर को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया. पुलिस आयुक्त जोधपुर रविदत्त गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह, सरजीत सिंह (सेवानिवृत्त) एवं महावीर प्रसाद (सेवानिवृत्त) को अति उत्कृष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया.
पढ़ें:2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 को मिलेगा पुलिस पदक
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चन्द, बृजेन्द्र भाटी और महेंद्र कुमार भगत को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. इसी प्रकार लाठर ने अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए 22 अधिकारियों व कर्मचारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक प्रदान किये. इनमें महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व अनंत कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश शर्मा, अनिल कुमार डोरिया, सूर्यवीर सिंह, प्रशांत कौशिक, राजेश यादव, एवं दरजा राम बोस, पुलिस निरीक्षक दिनेश लखावत, अशोक आंजणा, अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह राणावत, रघुवीर सिंह, महावीर सिंह राठौड़, पवन कुमार चौबे, संतरा मीणा, रविंद्र सिंह, पुलिस उप निरीक्षक तेजू सिंह व मलकीत सिंह एवं हेड कांस्टेबल भवानी सिंह शामिल हैं.