जयपुर.प्रदेश में महिला अपराधों की रोकथाम के लिए और महिलाओं को उनके अधिकारों व कानून के बारे में जानकारी देने के लिए राजस्थान पुलिस की तरफ से ऑपरेशन आवाज का संचालन किया जा रहा है. ऑपरेशन आवाज यानी कि एक्शन अगेंस्ट वूमेन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस के माध्यम से पूरे प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रदेश में 12 अक्टूबर से ऑपरेशन आवाज चलाया जा रहा है पढे़ं:स्पेशल: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले जान लीजिए ये जरूरी दिशा-निर्देश...
इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए विभिन्न एनजीओ को राजस्थान पुलिस ने अपने साथ जोड़ा है जो कि बड़े स्तर पर महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि प्रदेश में 12 अक्टूबर से राजस्थान पुलिस द्वारा ऑपरेशन आवाज का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए काम करने वाले विभिन्न एनजीओ को राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर एक प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश की तमाम महिलाओं, बच्चियों एवं बच्चों को संदेश देने का काम कर रही है.
इसके साथ ही यूनिसेफ को भी राजस्थान पुलिस ने अपने साथ जोड़कर ऑपरेशन आवाज को सफल बनाने का प्रयास किया है. राजस्थान पुलिस की तरफ राजीविका के जरिए सेल्फ हेल्प ग्रुप के लोगों को अपने साथ जोड़ा गया है. इन ग्रुप के साथ प्रदेश की 22 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इन ग्रुप के सहयोग से राजस्थान पुलिस महिलाओं को उनके अधिकारों और उन्हें कानूनन जो शक्तियां प्राप्त हैं उसके बारे में जानकारी दे रही है. इसके साथ ही बच्चों को भी उनके अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है. पोक्सो एक्ट को लेकर भी बच्चों को जानकारी दी जा रही है और साथ ही एक बेहतर नागरिक बनने के लिए अच्छे विचार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.