जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना काल में राजस्थान पुलिस हर फील्ड के व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और कोरोना की जंग को जीतने के लिए पूरी जी जान से जुटी हुई है.
चाहे बात कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों की पालना कराने की हो या फिर चिकित्सा टीम के साथ सर्वे और स्क्रीनिंग की हो, इसके साथ ही पूरे प्रदेश में जो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, वहां की सुरक्षा जिम्मेदारी और संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी समेत विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का राजस्थान पुलिस द्वारा बखूबी निर्वाह किया जा रहा है.
बता दें, कि एडीजी क्राइम बीएल सोनी का कहना है की राजस्थान पुलिस वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए पूरी सख्ती के साथ कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों की पालना करवा रही है. यदि कोई व्यक्ति अपने छोटे बच्चे के लिए दूध लेने घर से बाहर निकल रहा है और उसके पास यदि पास नहीं है तो भी मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए उसे छूट दी जा रही है.