राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नए साल पर 'खाकी' बांटेगी खुशियां, जरूरतमंदों को देंगी गर्म कपड़े

राजस्थान पुलिस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराएगी. इसको लेकर बाकायदा सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को एक पत्र भी जारी कर दिया गया है. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने पुलिस अधिकारियों से जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया है.

Rajasthan Police News, जयपुर न्यूज
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बनेगी राजस्थान पुलिस

By

Published : Dec 29, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:38 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बनेगी. नववर्ष पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराकर पुलिसकर्मी सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपनी खुशियों को साझा करेंगे. इसको लेकर बाकायदा सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को एक पत्र भी जारी कर दिया गया है.

कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बनेगी राजस्थान पुलिस

दरअसल, राजस्थान पुलिस के मुखिया डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव हमेशा से ही सामाजिक सरोकार से संबंधी दायित्वों को निभाने में आगे रहे हैं. नए साल की खुशियां जरूरतमंदों के साथ बांटने और उनके दुखों को साझा करने के उद्देश्य से उन्होंने सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को एक पत्र जारी किया है. उस पत्र में ऐसे जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने, गर्म कपड़े और उनको ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया है.

पढ़ें- राजस्थान में कड़ाके की ठंड, जयपुर में टूटा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड

पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने पुलिस अधिकारियों को आह्वान किया है कि नववर्ष के अवसर पर पूरी दुनिया में जश्न का माहौल होता है. इस मौके पर हमारा छोटा सा प्रयास जरूरतमंद लोगों की तकलीफों को कम कर सकता है. हमारे घरों में मौजूद अतिरिक्त ऊनी वस्त्र जैसे कंबल, रजाई, शॉल, स्वेटर से जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं. इसके अलावा बाजार से खरीदकर हम नववर्ष की खुशियों को हमारे आवास विहीन नागरिकों के साथ साझा कर सकते हैं.

पढ़ें- नवजात बच्चों की मौत के मामले में सतीश पूनिया ने साधा निशाना, कहा- सरकार हुई रोगग्रस्त हो गई है

डीजीपी ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर इस पुनीत कार्य में पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्य भी जुड़ना चाहें तो उनका भी स्वागत है. जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कोई वस्तु देते हैं तो उन्हें खुशी तो होती हैं. साथ ही देने वालों को भी आत्म संतोष मिलता है. दान से बढ़कर कोई श्रेष्ठ कार्य नहीं है.

Last Updated : Dec 29, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details