जयपुर.सोशल मीडिया पर फैल रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी चिंता जताते हुए एक नई गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन के अनुसार सोशल मीडिया पर फेक मैसेज वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- तीन बार तलाक का दंश झेल चुकी महिला, न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
दरअसल, इन दिनों प्रदेश में बच्चा चुराने वाली गैंग को लेकर अनेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं. जिसके चलते अनेक स्थानों पर गफलत की स्थिति उत्पन्न हो रही है. यहां तक कि अनेक स्थानों पर बच्चा चुराने वाली गैंग में शामिल होने के आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के साथ मारपीट करने के मामले भी सामने आए हैं.
राजस्थान पुलिस की नई गाइडलाइन जारी पढ़ें- ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बोल, कहा- सोनिया और राहुल देश छोड़कर जाने से पहले कर देंगे कांग्रेस को खोखला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फेक मैसेज को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त हुआ है और उसने सभी जिलों में फेक मैसेज को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर फेक मैसेज वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने भी आमजन से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज पर ध्यान ना दें और यदि ऐसा कोई भी मैसेज उनके पास आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर फोन करके दें.