जयपुर.कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से पूरी सख्ती बरती जा रही है. जो भी लोग बेवजह बाहर घूमते हुए पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं और इसके साथ ही उनसे जुर्माना राशि वसूली जा रही है.
राजस्थान पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूले 41 करोड़ 23 लाख 21 हजार रुपए जुर्माना साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले और बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से पूरे प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अब तक 41 करोड़ 23 लाख 21 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है. इसी प्रकार से राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 30 करोड़ 46 लाख 75 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है.
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस की ओर से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही लोगों से लगातार घरों में रहने और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर करने की अपील भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक प्रीवेंटिव एक्शन के तहत 40710 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 21 लाख 27 हजार 102 लोगों के चालान किए जा चुके हैं.
पुलिस बरत रही लोगों पर सख्ती पढ़ें-मिलिए बधाल के नरेंद्र से, 13 महीने से कोरोना को गांव में रोकने के लिए बने हुए हैं ढाल, हाथ से तैयार करके बांट चुके 6000 मास्क
वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2 लाख 53 हजार 708 वाहन सीज किए जा चुके हैं. एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत 161 एफआईआर दर्ज कर 174 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले 4 लाख 58 हजार 229 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले 20939 दुकानदारों के चालान काटे जा चुके हैं. सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 58 हजार और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर 16 लाख 39 हजार 269 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं.