राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ड्यूटी पर तबीयत बिगड़ने से हो गई थी हेड कांस्टेबल भंवर सिंह की मौत, साथी जवानों ने मदद के लिए जुटाए 3 लाख रुपए - Financial help of constable family

कुछ दिन पहले डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के गनमैन रहे हेड कांस्टेबल भंवर सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने और मौत हो गई थी. जिसके बाद कांस्टेबल के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए उसके साथियों ने सोशल मीडिया से 3 लाख रुपए की सहायता राशि जुटाई. जिसे पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने दिवंगत हेड कांस्टेबल की पत्नी को सौंपा.

Head Constable Bhanwar Singh,  Financial help of constable family
कांस्टेबल के परिवार की आर्थिक मदद

By

Published : Dec 25, 2020, 5:50 AM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के गनमैन रहे हेड कांस्टेबल भंवर सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने और मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक कांस्टेबल के परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए जवानों ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी और 3 लाख रुपए की सहायता राशि जुटाई. जवानों द्वारा जुटाई गई सहायता राशि को गुरुवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने दिवंगत हेड कांस्टेबल भंवर सिंह की पत्नी को सौंपा.

कांस्टेबल के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए जवानों ने जुटाई 3 लाख

इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने दिवंगत हेड कांस्टेबल की पत्नी को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि 21 नवंबर को ड्यूटी के दौरान अचानक उनके गनमैन हेड कांस्टेबल भंवर सिंह की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई. कोरोना संक्रमण के चलते भंवर सिंह की मौत हुई. भंवर सिंह की मौत के बाद 1997 बैच के जवानों ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाकर 3 लाख रुपए की सहायता राशि एकत्रित की.

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने परिवार को सौंपा चेक

पढ़ें:धौलपुर: डकैत लादेन का वीडियो वायरल, कहा- लादेन का एनकाउंटर छोटी मोटी चीज नहीं, मर भी गया तो हजार साल चलेगा बैर

जवानों की तरफ से एकत्रित की गई सहायता राशि गुरुवार शाम जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने भंवर सिंह की पत्नी को सौंपी. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि भविष्य में भी भंवर सिंह के परिवार को किसी भी तरह की सहायता चाहिए होगी तो जयपुर पुलिस उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी. सहायता राशि सौंपने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भंवर सिंह के परिवार के सदस्यों की कुशलक्षेम जानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details