राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉक डाउन की अवहेलना करना पड़ेगा महंगा, राजस्थान पुलिस प्रतिदिन 31 हजार से अधिक लोगों पर कर रही कार्रवाई - राजस्थान पुलिस लोगों को कर रही क्वॉरेटाइन

जयपुर पुलिस इन-दिनों पूरे एक्शन में है. जहां लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों लापरवाह लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कार्रवाई कर रही है. पुलिस की ओर से उन्हें गिरफ्तार कर क्वॉरेटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.

राजस्थान पुलिस लोगों को कर रही क्वॉरेटाइन, Rajasthan Police is doing Quarantine to people
राजस्थान पुलिस लोगों को कर रही क्वॉरेटाइन

By

Published : May 11, 2021, 12:36 PM IST

जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी लापरवाही बरतने वाले लोगों से राजस्थान पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस की ओर से लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कार्रवाई की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर क्वॉरेटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.

राजस्थान पुलिस लोगों को कर रही क्वॉरेटाइन

इसके साथ ही लोगों के वाहन सीज कर उनसे जुर्माना राशि भी वसूली जा रही है. राजस्थान पुलिस अब तक 2 लाख 37 हजार से अधिक वाहनों को सीज किया जा चुका है. इसके साथ ही 20 लाख 70 हजार से अधिक वाहन चालकों के चालान किए जा चुके हैं.

एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कार्रवाई की जा रही है. फरवरी माह में प्रदेश में राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत महज 508 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं मार्च में 1431 लोगों के खिलाफ और अप्रैल माह में 15699 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं मई माह में राजस्थान पुलिस की ओर से पूरे प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 31825 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के साथ किया संवाद, कहा-सभी को साथ लेकर ही लड़ी जा सकती है कोरोना से जंग

इसी प्रकार से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर पुलिस की ओर से अब तक 4 लाख 47 हजार 126 लोगों के चालान किए गए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर अब तक 14 लाख 57 हजार 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक 19 करोड़ 64 लाख 511 लोगों का चालान कर उसने 27 करोड़ 46 लाख 21900 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसी प्रकार से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अब तक 40 करोड़ 25 लाख 94952 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details