राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल पटरी क्रॉस करते मालगाड़ी की चपेट में आने से राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत - ETV Bharat

जयपुर जिले के फुलेरा रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल हनुमान प्रसाद परेवा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रेल की पटरियां क्रॉस करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया.

Police head constable death
राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत

By

Published : Oct 20, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 12:59 PM IST

जयपुर. जिले के फुलेरा रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक हनुमान प्रसाद परेवा राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल था. फुलेरा थाना जीआरपी ने शव को स्टेशन पर रखवाकर परिजनों को सूचना दी है. बताया जा रहा है कि रेल की पटरियां क्रॉस करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए था.

फुलेरा जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल बद्री प्रसाद ने बताया कि बुधवार सुबह फुलेरा-सांभर स्टेशन के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अजमेर जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए पटरियां क्रॉस करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया. सूचना मिलने पर फुलेरा जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 पर रखा. मृतक की पहचान हनुमान प्रसाद परेवा (38) पुत्र रामानंद परेवा के रूप में हुई है.

रेल पटरी क्रॉस करते मालगाड़ी की चपेट में आने से राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत....

पढ़ें:डंपर ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को कुचला, वारदात के बाद आरोपी चालक फरार

हनुमान जयपुर के आकोदा गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह फुलेरा में रह रहा था. वह राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था और अजमेर में तैनात था.

Last Updated : Oct 20, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details