राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस को मिली 75 महिला पुलिसकर्मी - राजस्थान पुलिस अकादमी न्यूज

जयपुर में बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में महिला उप निरीक्षक और कांस्टेबल बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस को 75 महिला पुलिसकर्मी मिल गई है.

राजस्थान पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 75 महिला पुलिसकर्मी

By

Published : Aug 7, 2019, 1:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस अकादमी में बुधवार सुबह महिला उप निरीक्षक और कांस्टेबल बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. समारोह में महिला जवानों की पासिंग आउट परेड और शपथ के बाद राजस्थान पुलिस को नई महिला उपनिरीक्षक और कांस्टेबल मिल गई.

राजस्थान पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 75 महिला पुलिसकर्मी

पढ़ें- सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

कुल 75 महिला पुलिसकर्मी पासिंग आउट परेड के बाद राजस्थान पुलिस के बेड़े में शामिल हुई है. पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने महिला उपनिरीक्षक और महिला कांस्टेबल्स की परेड की सलामी ली.

पढ़ें- सुषमा स्वराज ने दिया था 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा, इस नारे की भी हुई थी चर्चा

नफरी की कमीं झेल रही प्रदेश पुलिस को बुधवार को नई महिला उपनिरीक्षक और महिला कांस्टेबल मिल गई. नारी शक्ति को समर्पित इस बैच में शामिल महिला उपनिरीक्षकों और कांस्टेबल्स को अपराधों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के बाद महिला संबंधी अपराधों पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी. इसके साथ ही साइबर क्राइम से निपटने और संपत्ति संबंधित मामलों का अनुसंधान करने के लिए भी इन महिला पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details