राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा - corona virus in jaipur

विश्व में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राजस्थान में लॉक डाउन और धारा 144 की पुलिस प्रशासन की ओर से पालना करवाई जा रही है. इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को जयपुर के कर्फ्यू इलाके का दौरा किया. साथ ही उन्होंने वहां के पूरे हालात का जायजा लिया.

jaipur news, corona virus in jaipur , corona virus news , डीजीपी भूपेंद्र सिंह, कोरोना वायरस से बचाव, जयपुर में डीजीपी का दौरा, curfew area in jaipur
कर्फ्यू इलाके का दौरा

By

Published : Mar 29, 2020, 11:27 PM IST

जयपुर.प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर के रामगंज इलाके में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयपुर परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को जयपुर के कर्फ्यू इलाके का दौरा किया. डीजीपी ने कर्फ्यू इलाके का दौरा कर वहां के पूरे हालात का जायजा लिया.

डीजीपी ने कर्फ्यू इलाके का किया दौरा

डीजीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई किया. साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर इलाके का भी दौरा कर बसों द्वारा भेजे जा रहे यात्रियों के बारे में जानकारी ली और पुलिसकर्मियों को यात्रियों की यथासंभव मदद करने के निर्देश दिए है.

पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

डीजीपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले. इसके बाद काम पूरा होने पर तुरंत वापस घर लौट जाए. कोरोना वायरस कि इस जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. डीजीपी ने जयपुर के कर्फ्यू इलाके में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

बता दें कि रामगंज इलाके में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने के बाद 7 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. चार थाना इलाकों में पूर्णतया कर्फ्यू और तीन थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर के रामगंज, गलता गेट, माणक चौक और कोतवाली थाना इलाके में संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़ और सुभाष चौक थाना इलाके में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details