राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई, जानिए अब तक आंकड़ा

प्रदेश में राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसके तहत 15 मई से लेकर 6 जून तक कुल 1 करोड़ 24 लाख 56 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है. साथ ही जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.

Rajasthan Epidemic Ordinance, राजस्थान न्यूज़
राजस्थान में पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई

By

Published : Jun 6, 2020, 6:20 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस पारित करने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत प्रदेश में 15 मई से लेकर 6 जून तक कुल 1 करोड़ 24 लाख 56 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है. इसके साथ ही ऐसे 74 लोग, जिन्होंने जुर्माना राशि भरने से इंकार कर दिया, उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है. वहीं, जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत भी राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

प्रदेश में राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत की जा रही कार्रवाई

राजस्थान पुलिस द्वारा राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगा रहे हैं या बिना मास्क लगाए लोगों को सामान बेच रहे हैं. इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर थूकने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:अजमेर के युवकों ने बनाया 'माय साथी ऐप'...पैनिक बटन दबाते 5 लोगों के पास पहुंचेगा सुरक्षा मैसेज

इसके साथ ही राजस्थान पुलिस द्वारा लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों से अब तक कुल 7 करोड़ 64 लाख 19 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है.

राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत की गई कार्रवाई का आंकड़ा...
सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं लगाने पर चालान- 36246
बिना मास्क लगाए सामान बेचने पर चालान- 4958
सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर चालान- 264
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर चालान- 98
अवैध रूप से गुटखा, पान मसाला व अन्य मादक पदार्थ बेचने पर चालान- 204
सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर चालान- 24240
अन्य उल्लंघन पर किए गए चालान- 65922
चालान के जरिए वसूली गई जुर्माना राशि- 1 करोड़ 24 लाख 56 हजार रुपये

लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में की गई कार्रवाई का आंकड़ा...

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज की गई एफआईआर- 3410

सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दर्ज की गई एफआईआर- 213

लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए लोग- 5224

प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार किए गए लोग- 18293

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 417242

जब्त किए गए वाहन- 140119

वसूला गया जुर्माना- 7 करोड़ 64 लाख 19 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details