जयपुर.राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस पारित करने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत प्रदेश में 15 मई से लेकर 6 जून तक कुल 1 करोड़ 24 लाख 56 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है. इसके साथ ही ऐसे 74 लोग, जिन्होंने जुर्माना राशि भरने से इंकार कर दिया, उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है. वहीं, जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत भी राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
राजस्थान पुलिस द्वारा राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगा रहे हैं या बिना मास्क लगाए लोगों को सामान बेच रहे हैं. इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर थूकने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:अजमेर के युवकों ने बनाया 'माय साथी ऐप'...पैनिक बटन दबाते 5 लोगों के पास पहुंचेगा सुरक्षा मैसेज
इसके साथ ही राजस्थान पुलिस द्वारा लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों से अब तक कुल 7 करोड़ 64 लाख 19 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है.
राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत की गई कार्रवाई का आंकड़ा...
सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं लगाने पर चालान- 36246
बिना मास्क लगाए सामान बेचने पर चालान- 4958
सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर चालान- 264
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर चालान- 98
अवैध रूप से गुटखा, पान मसाला व अन्य मादक पदार्थ बेचने पर चालान- 204
सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर चालान- 24240
अन्य उल्लंघन पर किए गए चालान- 65922
चालान के जरिए वसूली गई जुर्माना राशि- 1 करोड़ 24 लाख 56 हजार रुपये
लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में की गई कार्रवाई का आंकड़ा...
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज की गई एफआईआर- 3410