जयपुर.प्रदेश में 6, 7 और 8 नवंबर को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के तीनों दिन प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहेगी. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 5438 पदों पर 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. नकल गिरोह पर राजस्थान एटीएस और एसओजी की विशेष निगरानी रहेगी, ताकि किसी भी तरह से पेपर लीक ना हो.
यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन: समस्या का हल बातचीत से निकलेगा, पटरियों पर नहीं: रघु शर्मा
पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के दिन हर व्यक्ति के दोनों अंगूठा का उपयोग होगा. बायोमैट्रिक थंब इंप्रेशन से अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी, ताकि कोई भी फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं शामिल हो सके. इसके साथ ही मेहंदी लगाने वाली महिला अभ्यर्थियों को भी परेशानी हो सकती है क्योंकि मेहंदी लगने से थंब इंप्रेशन सही काम नहीं कर पाएगा. 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है. ऐसे में महिला अभ्यर्थियों को मेहंदी का विशेष ध्यान रखना होगा.