राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : इन तीन दिन बंद रहेगा इंटरनेट, ATS-SOG की रडार पर रहेंगे नकल गिरोह

प्रदेश में 6, 7 और 8 नवंबर को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इन तीनों दिनों प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 5438 पदों पर 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

jaipur news, Rajasthan Police Constable Exam, Internet closed
6, 7 और 8 नवंबर को होगी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

By

Published : Nov 3, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:41 AM IST

जयपुर.प्रदेश में 6, 7 और 8 नवंबर को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के तीनों दिन प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहेगी. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 5438 पदों पर 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. नकल गिरोह पर राजस्थान एटीएस और एसओजी की विशेष निगरानी रहेगी, ताकि किसी भी तरह से पेपर लीक ना हो.

यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन: समस्या का हल बातचीत से निकलेगा, पटरियों पर नहीं: रघु शर्मा

पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के दिन हर व्यक्ति के दोनों अंगूठा का उपयोग होगा. बायोमैट्रिक थंब इंप्रेशन से अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी, ताकि कोई भी फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं शामिल हो सके. इसके साथ ही मेहंदी लगाने वाली महिला अभ्यर्थियों को भी परेशानी हो सकती है क्योंकि मेहंदी लगने से थंब इंप्रेशन सही काम नहीं कर पाएगा. 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है. ऐसे में महिला अभ्यर्थियों को मेहंदी का विशेष ध्यान रखना होगा.

करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाती है. ऐसे में मेहंदी लगाने से परीक्षा में बैठने वाली महिला अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती है. महिला अभ्यर्थियों को अपने हाथ के दोनों अंगूठे स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बायोमेट्रिक थंब इंप्रेशन के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. भर्ती परीक्षा के सभी सेंटर्स पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 31 दिसंबर तक आतिशबाजी पर रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

सुबह 9:00 से 11:00 बजे और दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक भर्ती परीक्षा होगी. इसके साथ ही परीक्षा सेंटर्स पर स्ट्रांग रूम भी बनाया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई भी गड़बड़ी ना हो और नकल को भी रोका जा सके.

Last Updated : Nov 3, 2020, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details