राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑडी कार दौड़ा रही लड़कियों ने कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे युवक को मारी टक्कर, 30 फीट हवा में उछलकर मकान की छत पर गिरने से मौत - जयपुर न्यूज

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी की सड़क हादसे में मौत हो गई. तेज स्पीड में आ रही कार ने पैदल चल रहे अभ्यर्थी को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह उछल कर 30 फीट ऊपर मकान पर जा गिरा.

road accident in Jaipur,Constable recruitment candidate died
जयपुर में सड़क हादसा

By

Published : Nov 6, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 3:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर आए एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. लग्जरी कार में सवार लड़कियों ने एक युवक को कार से इतनी तेज टक्कर मारी कि युवक 30 फीट हवा में उछल कर एक मकान की छत पर जा गिरा और उसने दम तोड़ दिया.

बेकाबू ऑडी कार ने युवक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर पहुंचे एक अभ्यर्थी को एलिवेटेड रोड पर ऑडी कार में सवार दो युवतियों ने भीषण टक्कर मार दी. तेज गति में आ रही कार ने टक्कर इतनी जोर मारी की युवक 30 फीट हवा में उछल कर एलिवेटेड रोड से नीचे एक मकान की छत पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त कार

हादसे में मृतक की एक टांग भी कट गई, जो कि एलिवेटेड रोड पर ही गिर गई और मृतक का बाकी शरीर मकान की छत पर जा गिरा. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची दुर्घटना थाना पुलिस ने लग्जरी कार को जब्त कर लिया है. वहीं मृतक के शव को SMS अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें.पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले अलवर में पुलिस ने की होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस की जांच

वहीं मृतक के परिजनों के जयपुर पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details