जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित आवाज प्रोग्राम के तहत प्रतिभागी स्कूली बच्चों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए. राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के निर्देश पर आयोजित आवाज प्रोग्राम में प्रथम तीन स्थान पर प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उनका हौसला अफजाई किया. मेहरडा के मुताबिक यह कार्यक्रम युवाओं में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के साथ ही उनसे संबंधित सभी कानूनों से अवगत कराने के लिए लगातार पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित किया जा रहा है. ऑनलाइन क्लास लेने का कार्य लगातार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टेलीकम्युनिकेशन सीमा हिंगोनिया की ओर से किया जा रहा है.
पढ़ें-सड़क सुरक्षा माह : परिवहन मंत्री ने कहा- गली मोहल्लों में हो रही सड़क दुर्घटना पर भी लगाएंगे लगाम
अब तक 20 स्कूलों के 2000 बच्चों को इसके माध्यम से कानूनी जानकारी दी जा चुकी है. इसके साथ ही करीब 50 बच्चों को आवाज प्रोग्राम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने पर पुलिस की तरफ से प्रशंसा पत्र दिया गया है. राजस्थान पुलिस का यह विशेष अभियान युवाओं को अपराध और अपराधियों से दूर रखने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है. सम्मानित होने वाले स्कूलों में संस्कार पब्लिक स्कूल, विद्या सागर पब्लिक स्कूल, एयर फोर्स स्कूल, विवेक टेक्नो पब्लिक स्कूल, ख्वाजा मॉडल स्कूल, अजमेर एवं द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के करीब 30 बच्चों और टीचर्स व पेरेंट्स को सम्मानित किया गया.