राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Commonwealth Games 2022 : प्रदेश की 2 महिला एथलीट से पदक की उम्मीद, वेटलिफ्टिंग में चौथे स्थान पर रहे अजय सिंह... - Rajasthan Hindi news

बर्मिंघम में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स खेलों में राजस्थान के तीन खिलाड़ी हिस्सा (Rajasthan players in Commonwealth Games 2022) ले रहे हैं जिसमें मंजू बाला, भावना जाट और अजय सिंह शामिल हैं. हालांकि, वेटलिफ्टिंग में शामिल राजस्थान के अजय सिंह सोमवार को पदक से चूक गए और वह चौथे स्थान पर रहे. ऐसे में मेडल की उम्मीद बनी हुई है.

Commonwealth Games 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

By

Published : Aug 1, 2022, 10:14 PM IST

जयपुर. बर्मिंघम में आयोजित हो रही कॉमनवेल्थ खेलों में देश के खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इस बार राजस्थान से तीन खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल किए गए हैं जिसमें हैमर थ्रो में मंजू बाला, पैदल चाल में भावना जाट और वेटलिफ्टिंग में अजय सिंह शामिल हैं. हालांकि, सोमवार को वेटलिफ्टिंग इवेंट में राजस्थान के अजय सिंह पदक से चूक गए. शुरुआती दौर में बढ़त बनाने के बाद अजय सिंह क्लीन एंड जर्क इवेंट में अपने अंतिम अटेम्प्ट में बाहर हो गए और चौथे नंबर पर रहे.

कॉमनवेल्थ खेलों में अब एथलीट मुकाबले शुरू हो जाएंगे. इसमें 5 अगस्त को प्रदेश की खिलाड़ी मंजू बाला हैमर थ्रो में उतरेंगी. जबकि 6 अगस्त को 10 किलोमीटर पैदल चाल में प्रदेश की भावना जाट भाग लेंगी. ऐसे में अभी भी प्रदेश खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद बनी हुई है. मंजू बाला ने इससे पहले वर्ष 2014 में आयोजित एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था और वर्ष 2021 में आयोजित राज्य स्तरीय खेलों में नया रिकॉर्ड भी कायम किया था. जबकि भावना जाट ने पैदल चाल में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसकी बदौलत उन्हें जापान में हुए टोक्यो ओलंपिक का टिकट भी मिली थी. इसके अलावा भावना जाट ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, अखिल भारतीय रेलवे खेल प्रतियोगिता और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं.

पढ़ें. कॉमनवेल्थ में हादसा: रेस के दौरान टकराए कई साइकलिस्ट, उछलकर दर्शक दीर्घा में गिरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details