रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Yatra) में आये दिन तीर्थयात्रियों के साथ घटनाएं घटती जा रही हैं. हर दिन यात्रा मार्ग में मौतों (death of chardham pilgrims) का होना पूरी केदारनाथ यात्रा में चिंता का विषय बना हुआ है. मंगलवार को केदारनाथ धाम के दर्शन कर गौरीकुंड (Rudraprayag Gaurikund) लौट रहे राजस्थान निवासी पति-पत्नी के ऊपर हथिनी गदेरे के पास पहाड़ से पत्थर गिर गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीम ने दोनों घायलों को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, वहीं पत्नी घायल अवस्था में है. बुधवार को युवक का शव पहुंचा राजसमंद के कलेवा गांव में उसका पार्थिव शरीर पहुंचा जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.
मृतक व्यक्ति की पहचान लहरी लाल तेली (उम्र 40 वर्ष) पुत्र नारायण लाल तेली, निवासी ग्राम केलवा, थाना केलवा, जिला राजसमंद राजस्थान के रूप में हुई है. वहीं, उनकी पत्नी पुष्पा देवी (उम्र 38 वर्ष) पति लहरी लाल घायल हैं. बताया जा रहा है दोनों 10 सदस्यों के ग्रुप के साथ केदारनाथ यात्रा से गौरीकुंड वापस लौट रहे थे. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को आपदा प्रबंधन टीम को सूचना मिली कि रामबाड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति बेहोश हो गया है. सूचना मिलते ही चौकी भीमबली से डीडीआरएफ एवं भीमबली एमआरपी सेंटर से डॉक्टर मौके पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बेहोश व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-Chardham Yatra: 22.89 लाख श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, 9 जगहों पर हो रही हेल्थ स्क्रीनिंग
उक्त व्यक्ति की पहचान रामचंद्र भारद्वाज पुत्र धीरज राम, निवासी अलीपुर नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर हथिनी गदेरे के पास पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर रामबाड़ा में एक व्यक्ति के बेहोश की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ व एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को रेस्क्यू कर गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या: केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 7 लाख 65 हजार 431 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार यानी 21 मई को 8,437 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 8 लाख 6 हजार 229 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार को शाम 4 बजे तक 7,210 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 15,71,660 पहुंच गई है.
राजस्थान के राजसमंद के रहने वाले एक दंपती केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे. वे वापस लौटते वक्त एक हादसे का शिकार हो गए. पहाड़ से एक बड़ी सी चट्टान दरक गई जो दंपति पर आ गिरी. युवक की चट्टान के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई. हादसे के दौरान उनके मित्र और बच्चे भी मौजूद थे. दरअसल मंगलवार को केदारनाथ धाम के दर्शन कर गौरीकुंड लौट रहे केलवा की एक मार्बल व्यवसाई की मौत हो गई. मौके पर एनडीआरएफ की टीम की ओर से रेस्क्यू कर दंपती अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे में केलवा निवासी लवेश उर्फ लेहरीलाल पुत्र नारायण लाल तेली की जान चली गई.
घर पर मचा कोहराम
केदारनाथ में युवक की मौत के बाद जैसे ही खबर परिवार को मिली तो घर पर कोहराम मच गया. लवेश का बड़ा पुत्र 22 वर्षीय राहुल साथ नहीं गया था. मृतक लवेश के परिवार में उसके पिता नारायण लाल तेली व उसकी मां भी हैं जिसका रो-रोकर हाल बेहाल है. इधर घायल पत्नी पुष्पा भी बार-बार बेसुध हो जा रही है.
शाम को किया गया अंतिम संस्कार
इस दर्दनाक हादसे को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. गमगीन माहौल के बीच बुधवार को एंबुलेंस से पार्थिक शरीर केलवा लाया गया जहां परिजन और रिश्तदार पहले से ही घर पर जुटे थे. युवक को शाम को अंतिम संस्कार किया गया.
राजसमंद के केलवा के चार परिवार गए थे केदारनाथ
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार केलवा निवासी लवेश पुत्र नारायण लाल तेली उसकी पत्नी पुष्पा देवी, पुत्र प्रिंस (12), बेटी अमिषा (17) और बेटी सुमन (14) 15 जून को केदारनाथ दर्शन के लिए घर से निकले थे. लवेश तेली के साथ केलवा गांव से ही तीन मित्रों के परिवार भी साथ थे. चारों परिवारों के सदस्य 15 जून को केलवा से यात्रा पर निकले थे 21 जून सुबह केदारनाथ के दर्शन किए. जहां से पैदल वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में पहाड़ी की चट्टान गिर गई हादसे में उसकी पत्नी पुष्पा देवी का भी पैर फ्रैक्चर हो गया जबकि हाथ और सिर में भी चोट आई है.