राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉक डाउन में आमजन को मिल रही शुद्ध हवा, AQI में आई गिरावट - राजस्थान समाचार

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉक डाउन का अब सुखद पहलू भी सामने आ रहा है. लॉकडाउन के चलते आमजन को अब शुद्ध हवा भी मिल रही है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरकर 100 के नीचे तक आ गया है, जो कि एक राहत भरी खबर है.

राजस्थान के लोगों को मिल रही शुद्ध हवा, Decreased in AQI index
राजस्थान के लोगों को मिल रही शुद्ध हवा

By

Published : May 20, 2021, 9:55 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राज्य में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सख्ती भी बढ़ाई गई है. कोरोना के चलते आम जीवन पर भी काफी असर देखने को मिला है. अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है, लेकिन दूसरी ओर सरकार की ओर से की गई सख्ती का सुखद पहलू भी अब आम जनता को देखने को मिल रहा है. सरकार की ओर से की गई सख्ती के बाद से ही प्रदेश के प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें, जहां 1 महीने पहले तक ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का स्तर 200 या 250 से अधिक तक बना हुआ रहता था, तो वहीं ज्यादातर शहरों में यह प्रदूषण का स्तर गिरकर 100 के नीचे तक आ गया है. आमजन को अब पहले की तुलना में स्वस्थ हवा भी मिल रही है. हालांकि, अभी भी हवा के स्तर की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में हवा स्तर अब शुद्ध हो गया है, जो कि राहत भरी खबर है.

यह भी पढ़ेःकोरोना काल में लेटर पॉलिटिक्स हावी, पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर रखी ये मांग

दरअसल, 1 महीने पहले तक यह स्तर रेड ज़ोन के बीच में पहुंच गया था. हालांकि, अब थोड़ी आमजन को राहत भी मिली है. प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण स्तर की बात की जाए तो आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण स्तर जैसलमेर में दर्ज किया गया. प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से जारी किए गए आंकड़े यानी AQI को देखा जाए तो, आज जैसलमेर में प्रदूषण स्तर 129 दर्ज गया. इसके साथ ही सबसे कम प्रदूषण की बात की जाए तो आज सबसे कम प्रदूषण भरतपुर में दर्ज किया गया.

भरतपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 44 दर्ज किया गया. हालांकि, अभी भी लोग बिना कोई कार्य के घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सरकार की ओर से सख्ती बढ़ाई गई है और कोई भी व्यक्ति बिना कार्य से बाहर नहीं निकले तो प्रदेश के प्रदूषण के स्तर में और गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. पिछले साल केंद्र सरकार की ओर से देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके अंतर्गत भी प्रदूषण के स्तर में काफी हद तक गिरावट देखने को मिली थी. राजधानी जयपुर में पिछले साल एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 के नीचे तक आ गया था. आम जन को बिल्कुल शुद्ध हवा भी मिलने लगी थी.

राजस्थान के जिलों में AQI

जिलाAQI
जोधपुर 45
भिवाड़ी 110
पाली 89
उदयपुर 79
जयपुर 44
अलवर 62
कोटा 68
अजमेर 62

यह भी पढ़ेःकिसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

ऐसे समझें खतरा

0 से 50 हवा की गुणवत्ता अच्छी
50 से 100 हवा की गुणवत्ता ठीक
101 से 200 हवा की गुणवत्ता मॉडरेट
201 से 300 हवा की गुणवत्ता खराब
301 से 400 सांस रोग का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details