जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली पहुंच गए हैं. गोविंद डोटासरा का बीते 15 दिनों में यह तीसरा दिल्ली दौरा है. दिल्ली में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एआईसीसी मुख्यालय पर होने वाली कृषि कानूनों के खिलाफ मीडिया ब्रीफ़िंग ने शामिल होंगे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी अजय माकन और राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ेंः3 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों मे जुटी कांग्रेस, प्रभारी मंत्री के साथ तैनात किए तीन-तीन नेता
गोविंद डोटासरा तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर अपनी बात तो रखेंगे ही, इसके साथ ही कहा जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर भी आज अंतिम दौर की चर्चा हो सकती है. इसके बाद कभी भी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जा सकती है.
पढ़ेंःसचिवालय सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों में टकराव, धरना प्रदर्शन के बाद 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
दरअसल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि 30 दिसंबर तक राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी. ऐसे में कार्यकारिणी की घोषणा को लेकर अब केवल आज और कल को मिलाकर 2 दिन ही बचे हैं. हो सकता है कि आज अंतिम दौर की चर्चा के बाद प्रदेश कार्यकारिणी पर भी मुहर लगा दी जाए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को नए साल में उनकी नई टीम मिल जाए.