जयपुर. राजस्व विभाग में पटवारी के 5610 पदों पर निकाली गई भर्तियां आज भी (Rajasthan Patwari Exam) अधूरी हैं. 2019 में निकाली गई पटवारी की भर्ती में 2 मर्तबा पदों की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन अभी भी 500 से ज्यादा पद रिक्त हैं. इनमें 318 पद तो फाइनल रिजल्ट जारी होने के वक्त ही खाली रह गए थे. जबकि इनमें बड़ी संख्या नॉन ज्वाइनर्स की है. जिनकी सूची विभाग की ओर से अब तक जिलों से नहीं मंगवाई गई. नतीजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड वेटिंग लिस्ट भी जारी नहीं कर पाया है. जबकि एक या दो अंक से रह गए अभ्यर्थी इसी वेटिंग लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनका नाम बेरोजगारों की सूची से हट जाए.
राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के लिए 2019 में पटवारी भर्ती निकाली गई थी. ये परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई गई थी. पहले करीब 4421 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई. लेकिन कोरोना काल में ये भर्ती अटकी रही. इसके बाद 957 पद बढ़ाते हुए 5378 पदों के लिए 15 जुलाई 2021 को विंडो रिओपन किए गए. फिर राज्य सरकार की ओर से 225 पद और बढ़ाते हुए 5610 पदों पर परीक्षा आयोजित हुई.
3 साल बाद भी खाली पड़े कई पटवारी के पद पढ़ें. Rajasthan High Court : पटवारी भर्ती में नियुक्तियां रहेगी याचिका के निर्णयाधीन...
दिसंबर 2019 में निकाले गए नोटिफिकेशन के 2 साल 11 महीने बाद 23-24 अक्टूबर 2021 को हुई. इस (Patwari Exam candidates waiting for Waiting List) परीक्षा में करीब 10 लाख 41 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए. करीब 3 महीने बाद रिजल्ट जारी किया गया. इसमें सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद 27 मई 2022 को फाइनल रिजल्ट जारी हुआ. इसमें 5292 पदों पर अभ्यर्थियों को जिले आवंटित किए गए. ऐसे में अभ्यर्थियों ने बचे हुए पदों पर भी वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की है.
अभ्यर्थी वैभव शर्मा ने कहा कि विभाग ने अब तक जिलों से नॉन ज्वाइनर्स की सूची नहीं मंगवाई है. पहले फाइनल रिजल्ट के वक्त ही करीब 318 खाली रह गए और उसके बाद नॉन ज्वाइनर्स के भी लगभग इतने ही पद खाली हैं. उन्होंने मांग की कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इन पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी करें, ताकि बेरोजगारों को लाभ मिले. उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भर्ती यदि पूरी ही नहीं करनी थी तो पदों की संख्या बढ़ाई क्यों थी.
पढ़ें. Rajasthan Patwari Exam : पटवारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, इतनी होगी सैलरी...
वहीं एक अन्य अभ्यर्थी कृष्णा भार्गव ने कहा कि पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन को लेकर 3 साल बीत चुके हैं. देर से ही (Vacant seats of patwari in Rajasthan) सही फाइनल रिजल्ट भी जारी किया गया और सफल अभ्यर्थियों को जिले भी आवंटित किए गए. लेकिन वेटिंग लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अधिकारी लेवल पर जो काम अटका हुआ है, उस पर सरकार को दखल देते हुए जल्द से जल्द वेटिंग लिस्ट जारी करवानी चाहिए. जबकि महज एक अंक से रह गए अभ्यर्थी आशुतोष चतुर्वेदी को उम्मीद है कि यदि वेटिंग लिस्ट जारी होती है, तो उनका सिलेक्शन हो सकता है, और बेरोजगारों की लिस्ट से उनका नाम हट जाएगा. लेकिन फिलहाल उन्हें कर्मचारी चयन बोर्ड और विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई इस भर्ती तक परीक्षा का आयोजन चार चरणों में किया गया. लेकिन चौथे चरण में आयोजित हुई परीक्षा के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है.