राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: टेंट लगाने की अनुमति नहीं देने पर राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी - हिंदी न्यूज़

जयपुर के शहीद स्मारक पर पटवारियों के धरने के दौरान राजस्थान पटवार संघ के अध्यक्ष ने धरना स्थल पर टेंट नहीं लगाने के कारण आत्मदाह की चेतावनी दे डाली और इसके लिए लकड़ियां भी धरना स्थल पर मंगवाई गई. वार्ता के बाद करीब 1 घंटे के बाद पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल पर टैंट लगाने की अनुमति दी.

राजस्थान पटवार संघ, jaipur news
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी

By

Published : Mar 1, 2021, 9:07 PM IST

जयपुर.जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे पटवारियों के धरने के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. धरने के दौरान राजस्थान पटवार संघ के अध्यक्ष ने धरना स्थल पर टेंट नहीं लगाने के कारण आत्मदाह की चेतावनी दे डाली और इसके लिए लकड़ियां भी धरना स्थल पर मंगवाई गई. वार्ता के बाद करीब 1 घंटे के बाद पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल पर टेंट लगाने की अनुमति दी.

राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी

पढ़ें:अरुण सिंह ने ली संगठनात्मक बैठक, उपचुनाव सहित इन मुद्दों पर भी चर्चा

ग्रेड पे 3600 सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी पिछले 15 फरवरी से शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. टेंट के लिए परमिशन पुलिस की ओर से नहीं दी गई. पटवारियों ने कई बार टैंट लगाने की अनुमति भी मांगी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. सोमवार को पटवारियों ने धरना स्थल पर टैंट लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और टेंट जब्त कर अपने साथ ले गई. इस पर पटवारी आक्रोशित हो गए और राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निमिवाल ने आत्मदाह की चेतावनी भी दे डाली. इसके लिए लकड़ियां भी धरना स्थल पर मंगवाई गई. राजेंद्र निमिवाल पुलिस से वार्ता करने में पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. काफी समझाइश के बाद पुलिस ने 1 घंटे का समय मांगा और 1 घंटे बाद पुलिस ने पटवारियों को टेंट लगाने की अनुमति दे दी.

राजेंद्र निमिवाल ने कहा 15 फरवरी से हम अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. यहां महिलाएं अपने बच्चों के साथ बैठी हुई है और कुछ साथी अनशन पर बैठे हैं. उनकी तबीयत बिगड़ सकती है. इसलिए हम मानवता के नाते टैंट लगवाना चाह रहे थे. बातचीत के बाद पुलिस ने टेंट लगाने की अनुमति दे दी और व्यवस्था बनाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. टेंट की अनुमति मिलने के बाद पटवारियों ने पुलिस के समर्थन में नारेबाजी भी की.

पढ़ें:जयपुर: आवाज क्विज के विजेता बच्चों को ADG सिविल राईट्स ने किया सम्मानित

निमिवाल ने सरकार से अपील की कि मानवता के नाते इस तरह से हम पर अत्याचार नहीं करें. सरकार हमारी ग्रेड पे सहित अन्य मांग मान ले तो हम अपने घर चले जाएंगे. लकड़ियां काम आने के सवाल पर निमिवाल मुस्कुरा दिए और कहा कि लकड़ियां रोटी बनाने के काम आएगी. मामला खत्म होने के बाद लकड़ियां मौके से हटा दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details