जयपुर. राजस्थान पटवार संघ की ओर से शुक्रवार को शहीद स्मारक पर सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया गया. इस आंदोलन के तहत राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पटवारियों ने 15 जनवरी के बाद आंदोलन को कुचलने के लिए जारी किए गए सरकारी आदेशों की होली की जलाई और सरकार के खिलाफ रोष जताया. पटवारियों ने घोषणा की कि सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत पटवारी सरकार के किसी भी आंदोलन को नहीं मानेगा.
पढ़ें-CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा
शहीद स्मारक पर पिछली 15 फरवरी से पटवारियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. शुक्रवार को भीलवाड़ा और अजमेर जिले के पटवारी धरने में शामिल हुए. 12 मार्च को महात्मा गांधी ने दांडी मार्च यात्रा शुरू की थी. उसी के अनुरूप राजस्थान पटवार संघ ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया और सरकार की ओर से 15 जनवरी के बाद आँदोलन को कुचलने के लिए जारी किए गए आदेशों की होली भी जलाई. इस दौरान पटवारियों ने मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
राजेंद्र कुमार निमिवाल ने कहा कि सरकार हर मंच पर कहती है कि वह गांधीवादी विचारधारा को मानती है, हमें भी लगा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधीवादी विचारधारा को मानते हैं. 15 महीने पहले हमने गांधीवादी तरीके से पटवारियों के इस आंदोलन को शुरू किया था. राजस्व मंडल अजमेर स पैदल मार्च निकाला गया, लेकिन जयपुर पहुंचने पर हम पर लाठीचार्ज किया गया. पिछले कई दिनों से हम लोग लगातार अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही.
पढ़ें-CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा
आज सरकार ने महात्मा गांधी की दांडी मार्च की तर्ज पर 15 अगस्त तक शांति मार्च का ऐलान किया है, हमने भी उसी तर्ज पर दांडी मार्च कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया है और कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी के बाद हमारे आंदोलन को कुचलने वाले जो भी आदेश सरकार ने जारी किए हैं, उसकी आज होली जलाई गई है. आज से राजस्थान पटवार संघ ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कर दी है और सरकार के किसी भी आदेश को नहीं माना जाएगा.