राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छोटे चुनाव में ये बड़े दिग्गज बहा रहे पसीना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गांव की गलियों में किया प्रचार... - satish poonia election campaign

प्रदेश में गांव के दंगल में राजनीति के बड़े सूरमा भी इन दिनों अपना पसीना बहा रहे हैं. 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान पूरे जोरों पर है. हालांकि, चुनाव बेहद छोटे हैं, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जैसे बड़े नेता भी गली-गली घूम कर अपना पसीना बहा रहे हैं, ताकि गांव में भी भाजपा का कमल खिल सके.

satish poonia election campaign
जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव

By

Published : Aug 23, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 5:44 PM IST

जयपुर.सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क कार्यक्रम किए. इस दौरान पूनिया आमेर, जमवारामगढ़ और शाहपुरा आदि स्थानों पर पहुंचे और लोगों से जनसंपर्क कर छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित किया.

पूनिया यहां पंचायत समितियों के वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ताओं के लिए प्रचार और जनसंपर्क कार्यक्रम में गली-गली जनसंपर्क करते नजर आए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस दौरान राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र और जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

सभा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ...

गांव के चुनाव में भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को बनाया मुद्दा...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को जयपुर ग्रामीण के पंचायत समिति क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. खास बात यह रही कि चुनाव प्रचार अभियान में प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के साथ ही भ्रष्टाचार भी एक बड़ा मुद्दा बनाया गया. पूनिया ने अपने बयानों में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

पढ़ें :विधायक भरत सिंह ने मंत्री धारीवाल के 'सपने' पर जताई आपत्ति, कह दी ये बड़ी बात

वहीं, केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी इस प्रचार अभियान के दौरान जमकर बखान किया. पूनिया ने कूकस, अचरोल, चंदवाजी, लखेर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में 'कुशासन हारेगा, परिश्रम जीतेगा' का नारा दिया और आम कार्यकर्ताओं से इन चुनाव में कांग्रेस को आइना दिखाने की अपील की.

Last Updated : Aug 23, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details