जयपुर. कांग्रेस नेता प्रताप पूनिया को कांग्रेस कंट्रोल रूम का इंचार्ज बनाया गया है, जो जिलों से आ रही किसी भी गड़बड़ की शिकायत पर संबंधित कलेक्टर और जिलाध्यक्ष से बात कर शिकायत का समाधान करवा रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर चल रहा कंट्रोल रूम 24 घंटे तीन शिफ्ट में काम कर रहा है. जिसमें 11 पदाधिकारी मतदान के दौरान आ रही शिकायतों का निवारण कर रहे हैं.
आज पहले चरण के मतदान के समय प्रदेश कांग्रेस पर बनाए गए कंट्रोल रूम पर जोधपुर से फर्जी मतदान की शिकायत आई तो वहीं एक दो जगह ईवीएम मशीन के खराब होने की शिकायत कांग्रेस कंट्रोल रूम में पहुंची, जिसका निवारण कांग्रेस मुख्यालय से करवाया गया. वहीं, आपको बता दें कि जयपुर के आमेर में आने वाली जालसू पंचायत समिति के वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस प्रत्याशी गिरधारी मीणा के निधन के चलते इस सीट पर चुनाव स्थगित किए गए हैं.
कंट्रोल रूम से चुनाव की मॉनिटरिंग पहले चरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत चार मंत्रियों, 6 कांग्रेस के विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों की साख दांव पर...
आज चल रहे पहले चरण के मतदान में जिन 25 पंचायत समितियों पर मतदान हुए हैं, उनमें से 18 पंचायत समितियां कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में आती हैं. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री राजेंद्र यादव और मंत्री भजन लाल जाटव शामिल हैं.
पढ़ें :सदन में सरकार को राहत : आगामी विधानसभा सत्र में पूनिया-राठौड़ सहित ये दिग्गज नहीं लगा सकेंगे सवाल
इसी तरीके से जिन कांग्रेस विधायकों की विधानसभा में आज चुनाव हो रहे हैं, उनमें विधायक इंद्राज गुर्जर, जीआर खटाना, दिव्या मदेरणा, महेंद्र विश्नोई, अमर सिंह जाटव और इंदिरा मीणा शामिल हैं. तो इसी तरीके से कांग्रेस समर्थित तीन निर्दलीय विधायकों रामकेश मीणा, ओम प्रकाश हुडला और आलोक बेनीवाल की विधानसभा के अंतर्गत आने वाली पंचायत समितियों और यहां आने वाली जिला परिषद सदस्यों के मतदान चल रहे हैं. जहां चुनाव जिताने कि जिम्मेदारी इन 14 मंत्रियों-विधायकों पर होगी.