राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव : पहले चरण की 3847 ग्राम पंचायतों के लिए अधिसूचना होगी जारी - राजस्थान पंचायत चुनाव

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव इस बार चार चरणों में हो रहा है. जिसका आगाज मंगलवार से प्रथम चरण की 3 हजार 847 ग्राम पंचायतों के लिए जारी होने वाली अधिसूचना से होगा. सरपंच पदों पर मतदान 17 जनवरी को होगा, जबकि उपसरपंच पर मतदान 18 जनवरी के दिन होगा.

first phase of panchayat election, पंचायती राज चुनाव
rajasthan panchayat elections notification

By

Published : Jan 6, 2020, 9:34 PM IST

जयपुर.प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना मंगलवार के दिन जारी होगी. पहले चरण की 3847 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर सभी तैयारियों भी पूरी कर ली हैं. चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण हो इसको लेकर जिला और स्टेट लेवल पर कंट्रोल रूम बनाया गया है.

पंचायत चुनाव के पहले चरण की 3847 ग्राम पंचायतों के लिए अधिसूचना मंगलवार को होगी जारी

राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यनिर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार को लोक सूचना जारी की जाएगी. लोक सूचना जारी होने के साथ ही 3 हजार 840 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के प्रथम चरण की चुनाव की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी. उम्मीदवार 8 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे.

पढे़ंःपंचायत चुनाव के बाद कभी भी लग सकता है आम उपभोक्ताओं को बढ़े हुए विद्युत दर का झटका

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से होगी. वहीं, 9 जनवरी को ही 3:00 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 16 जनवरी को मतदान दलों को रवाना किया जाएगा, जबकि 17 जनवरी शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.

मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना कराई जाएगी. अगले दिन यानी 18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव कराया जाएगा. चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न उसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला और स्टेट लेवल पर कंट्रोल रूम बनाए ताकि चुनाव पर नजर रखी जा सके.

पढे़ंःदिल्ली : 8 फरवरी को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

हम आपको बता दें कि प्रदेश में पंच और सरपंचों के पदों के लिए 4 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण लिए 17 जनवरी को, दूसरा चरण के लिए 22 जनवरी को, तीसरा चरण के लिए 29 जनवरी को और चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details