जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. चौथे चरण में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे एक फरवरी को मतदान होगा. 22 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी, 23 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 24 जनवरी को नाम वापसी की तारीख होगी. चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को सुबह 8:00 से 5:00 बजे तक मतदान होगा. 2 फरवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष बची 1954 ग्राम पंचायतों में 18 हजार 914 वार्डो के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए 7 हजार 554 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की कुल 11 हजार 142 ग्राम पंचायतों में से 11 हजार 123 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. शेष 19 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम होना बाकी है. इन ग्राम पंचायतों के चुनाव मामला कानूनी अड़चन में फंसा होने के कारण चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है.
पढ़ेःझालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण
इन ग्राम पंचायतों पर होंगे चुनाव
जयपुर जिले कि इन पंचायतों पर होंगे चुनाव
- जयपुर जिले की बस्सी, शाहपुरा, दूदू, आंधी, जोबनेर, सांभर लेक, फागी, चाकसू, किशनगढ़ रेनवाल, जमवारामगढ़, कोटपूतली, तुंगा, माधोराजपुरा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे.
जोधपुर की हैं ये ग्राम पंचायतें
- इसी प्रकार जोधपुर जिले की फलोदी, बाप, सेखला, देचू, लोहावट, तीनबाड़ी, मंडोर, भोपालगढ़, बावड़ी बापिणी, ओसिया,केरु, लूणी, पीपाड़ शहर, आउ, चामू, दहवा, पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चौथे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे.
श्रीगंगनागर
- श्री गंगानगर जिले की अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे. हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे.
जैसलमेर
- जैसलमेर जिले की जैसलमेर, साम, साकड़ा, बामियान, फतेहगढ़, मोहनगढ़, नाचना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.
धौलपुर
- धौलपुर जिले में सैफउ, बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.
जालौर
- जालौर जिले की सांचौर, चितलवाना, भीनमाल, जसवंतपुरा, सरणू, पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे.
पढ़ेःस्पेशल स्टोरी: मकर संक्रांति के पतंग पर भी राजनीतिक रंग
झुंझुनू
- झुंझुनू जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए जाएंगे.
करौली
- करौली जिले की मशालपुर, श्री महावीरजी, हिंडोन, टोडाभीम, नागौर जिले की कुचामन, मकराना, परबतसर, डीडवाना,पाली जिले की रानी, रायपुर पंचायतों पर चुनाव होंगे.
प्रतापगढ़
- प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़, दौलोद, छोटी सादड़ी, दरियाबाद, सुहागपुरा ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.
सवाई माधोपुर
- सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर, बामनवास ग्राम पंचायात पर चुनाव करवाए जाएंगे.