जयपुर.राजस्थान में आज 4 जिलों करौली, बारां, कोटा और गंगानगर के पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के नतीजे सामने आए. चारों जिलों के 568 पंचायत समिति सदस्यों में से 165 पर भाजपा, 278 पर कांग्रेस, 97 निर्दलीय, 13 सीपीआईएम, 14 बीएसपी के पंचायत समिति सदस्यों ने जीत दर्ज की. तो इसी तरीके से चारों जिलों की 106 जिला परिषद सदस्यों में से 35 जिला परिषद सदस्य भाजपा, 59 जिला परिषद सदस्य कांग्रेस, पांच जिला परिषद सदस्य निर्दलीय, दो जिला परिषद सदस्य सीपीआईएम और एक जिला परिषद सदस्य बीएसपी से चुनाव जीते हैं.
राजस्थान में आज 4 जिलों करौली, बारां, कोटा और गंगानगर के पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के नतीजे सामने आए. चारों जिलों के 568 पंचायत समिति सदस्यों में से 165 पर भाजपा, 278 पर कांग्रेस, 97 निर्दलीय, 13 सीपीआईएम, 14 बीएसपी के पंचायत समिति सदस्यों ने जीत दर्ज की. तो इसी तरीके से चारों जिलों की 106 जिला परिषद सदस्यों में से 35 जिला परिषद सदस्य भाजपा, 59 जिला परिषद सदस्य कांग्रेस, पांच जिला परिषद सदस्य निर्दलीय, दो जिला परिषद सदस्य सीपीआईएम और एक जिला परिषद सदस्य बीएसपी से चुनाव जीते हैं.
- बारां जिला परिषद- कुल 25 जिला परिषद सदस्यों में से 13 जिला परिषद सदस्य भाजपा के जीते हैं और 12 कांग्रेस के, ऐसे में 12 में भाजपा को बहुमत मिला है और अगर कोई तोड़फोड़ नही होती है तो जिला प्रमुख भी भाजपा का बनेगा.बारां जिले में 4 विधानसभा में से 1 मंत्री प्रमोद जैन भाया समेत 3 विधायक कांग्रेस के है उसके बावजूद भी भाजपा अपना बोर्ड बनाने में कामयाब हुई है.
- कोटा जिला परिषद- कोटा जिला परिषद की 23 जिला परिषद सदस्यों में से 13 जिला परिषद सदस्य भाजपा के जीते हैं तो 10 जिला परिषद कांग्रेस के ऐसे में अगर तोड़फोड़ नहीं हुई तो कोटा में भाजपा का जिला प्रमुख ही बनेगा कोटा से मंत्री शांति धारीवाल समेत तीन विधायक कांग्रेस के हैं तो तीन विधायक भाजपा के लेकिन नतीजे कांग्रेस के खिलाफ आए हैं.
- करौली जिला परिषद- करौली जिला परिषद कुल 27 जिला परिषद सदस्यों मैं से भाजपा ने साथ बीएसपी ने 1 और 15 कांग्रेस पार्टी के जिला परिषद सदस्य जीते हैं ऐसे में करौली से कांग्रेस का जिला प्रमुख बनेगा करौली जिले में मंत्री रमेश मीणा समेत सभी चारों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हैं और करौली में कांग्रेस को सफलता भी मिली है.
- गंगानगर जिला परिषद- गंगानगर जिला परिषद में कुल 31 जिला परिषद सदस्यों में से 17 जिला परिषद सदस्य कांग्रेस के जीते हैं ऐसे में कांग्रेस का ही जिला प्रमुख गंगानगर में बनेगा गंगानगर में भाजपा के तीन कांग्रेस के दो और एक विधायक निर्दलीय था लेकिन इसके बावजूद गंगानगर में कांग्रेस ने भाजपा के ऊपर बाजी मार ली है.
1. बारां-बारां जिले की कुल 8 पंचायत समिति में से भाजपा और कांग्रेस को 4-4 पंचायत समितियों में जीत मिली है और दोनों ही पार्टियों के 12 जिले में 4-4 प्रधान बनेंगे
- अंता पंचायत समिति- अंता में 15 पंचायत समिति सदस्यों में से भाजपा के 10 पंचायत समिति सदस्य जीते हैं यहां प्रधान भाजपा का बनेगा
- अटरू पंचायत समिति- अटरू पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति सदस्यों में से नो पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के बने हैं. अटरू में कांग्रेस का प्रधान बनेगा
- बारां पंचायत समिति-बारां पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति सदस्यों में से 8 पंचायत समिति सदस्य भाजपा के जीते हैं. ऐसे में बहुमत भाजपा को है और प्रधान भी भाजपा का बनेगा
- छबड़ा पंचायत समिति-छबड़ा पंचायत समिति के 15 सदस्यों में से 8 सदस्य भाजपा के जीते हैं. ऐसे में छबरा से प्रधान भाजपा का बनेगा
- छीपाबड़ौद पंचायत समिति- छीपाबड़ौद पंचायत समिति में 19 पंचायत सदस्यों में से 10 पंचायत समिति सदस्य भाजपा के जीते हैं. ऐसे में बहुमत भाजपा के पास है और प्रधान जी भाजपा का बनेगा
- किशनगंज पंचायत समिति- किशनगंज पंचायत समिति के 17 सदस्यों में से 11 सदस्य कांग्रेस के जीते हैं ऐसे में कांग्रेस ने यहां बहुमत पा लिया है और प्रधान भी कांग्रेस का बनेगा
- मांगरोल पंचायत समिति- मांगरोल पंचायत समिति के 15 सदस्यों में से नो पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के जीते हैं ,प्रधान भी कांग्रेस का ही बनेगा
- शाहबाद पंचायत समिति-शाहबाद पंचायत समिति की 15 मैं से कांग्रेस के 13 पंचायत समिति सदस्य चुनाव जीते हैं. ऐसे में कांग्रेस ने यहां पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है और प्रधान भी कांग्रेस का बनेगा
- 2. गंगानगर जिला- गंगानगर जिले में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ में से 8 पंचायत समितियों पर जीत दर्ज की है. एक पंचायत समिति गंगानगर में निर्दलीय और कांग्रेस के बीच आई हुआ है.
अनूपगढ़ पंचायत समिति- अनूपगढ़ पंचायत समिति में 15 में से 8 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और प्रधान भी अनूपगढ़ में कांग्रेस का ही बनेगा - घड़साना पंचायत समिति- गढ़साना पंचायत समिति की 17 सीटों में से कांग्रेस ने 11 में जीत दर्ज करते हुए अपना प्रधान बनाना सुनिश्चित किया है
- करणपुर पंचायत समिति- करणपुर पंचायत समिति की 15 सीटों में से 14 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। ऐसे में प्रधान भी करणपुर में कांग्रेस का ही बनेगा
- पदमपुर पंचायत समिति- पदमपुर पंचायत समिति की 17 सीटों में से 13 सीट जीते हुए कांग्रेस ने अपना प्रधान बनाना सुनिश्चित किया है
- रायसिंह नगर पंचायत समिति की 19 पंचायत समिति में से 14 पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के जीते हैं ऐसे में प्रधान भी कांग्रेस का बनेगा
- सादुल शहर- सादुलशहर पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 8 सदस्य कांग्रेस के और 8 सदस्य निर्दलीय जीते हैं. यहां निर्दलीय और कांग्रेस के बीच टाई हुआ है. भाजपा के 3 सदस्य निर्दलीयों को समर्थन देते हैं तो यहां प्रधान निर्दलीय बनेगा
- विजय नगर पंचायत समिति- विजय नगर पंचायत समिति की 15 सीटों में से आज पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के जीते हैं ऐसे में प्रधान भी यहां कांग्रेस का बनेगा
- गंगानगर पंचायत समिति के 29 पंचायत समिति सदस्यों में से 20 पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के जीते हैं, ऐसे में गंगानगर से कांग्रेस का प्रधान बनेगा
- सूरतगढ़ पंचायत समिति- सूरतगढ़ पंचायत समिति की 23 सीटों में से 14 कांग्रेस ने जीती है और प्रधान भी कांग्रेस का बनेगा