जयपुर. दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य में 4 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी. AAP का फोकस 2023 में होने वाले विधानसभा (Rajasthan Assembly Election 2023) चुनावों पर है. इसलिए पार्टी ने पंचायत चुनावों से दूरी बना ली है. नामांकन के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के स्थिति साफ हो गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 जिलों करौली, कोटा, श्रीगंगानगर और बारां में चुनाव कार्यक्रम जारी किया है. इन जिलों में 3 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा. दूसरे और तीसरे चरण के लिए 15 और 18 दिसंबर को मतदान होगा. निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने दूरी बना रखी है.
पढ़ें-राजस्थान पंचायत चुनाव 2021 : नामांकन के पहले दिन 7 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 8 नामांकन पत्र
बड़ी वजह चुनाव में राजस्थान में आम आदमी पार्टी (AAP) को सिंबल नहीं मिल पाना है. बिना सिंबल के चुनाव लड़ना आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों को ठीक नहीं लगा. यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर यह तय किया गया कि जब तक पार्टी को अपना सिंबल पर चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलती तब तक इन छोटे चुनाव से आम आदमी पार्टी दूरी बनाए रखेगी.
कांग्रेस-भाजपा के लिए चुनौती बनी RLP
पंचायत चुनावों में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने तीसरी शक्ति के रूप में अपनी ताल ठोकी है. आरएलपी (RLP)ने पंचायत चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में भी आरएलपी ने अपना दमखम दिखाया था. आरएलपी को भले ही ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई हो, लेकिन भाजपा और कांग्रेस का चुनावी खेल बिगाड़ने में सफल रही थी.