जयपुर. राजस्थन में भले ही 60 फीसदी से ज्यादा आबादी गांव में निवास करती है. लेकिन आज हम डिजिटल क्रांति में अन्य राज्यों से काफी आगे हैं. प्रदेश में गांव ढाणी में बैठे व्यक्ति को छोटे-छोटे काम के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं कटाने पडें, इसके लिए 2009 में सीएससी ई-मित्र प्रोजेक्ट शुरू किये. वर्तमान में प्रदेश में लगभग 80 हजार ई-मित्र पर 250 जीटूसी सेवाएं संचालित हैं. सीएससी के पूर्व परियोजना प्रबंधक विनय दुबे से खास बातचीत देखिये...
2009 में सीएससी यानी सामान्य सेवा केंद्र प्रोजेक्ट महिला उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में माइलस्टोन साबित हुआ. सीएससी प्रोजेक्ट के साथ राजस्थान इंटरनेट सेवाओं में भी वन ऑफ़ द बेस्ट स्टेट है. राज्य सरकार के सीएसी प्रोजेक्ट को शुरूआती दौर में ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाने का काम संभाल चुके विनय दुबे का कहना है कि वर्तमान में राजस्थान सरकार कई परियोजनाओं के माध्यम से e-governance के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है. इन्हीं परियोजनाओं में से कॉमन सर्विस सेन्टर या ई-मित्र परियोजना का क्रियान्वयन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कर रहा है.
सीएससी परियोजना से बदली गांवों की तस्वीर
सीएससी परियोजना का प्रारम्भ 2009 में हुआ था. राजस्थान के 33 जिलों की 6626 ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना का निर्णय लिया गया. जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं को दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रो में निवासरत ग्रामीणों के पास पहुँचाना था. हालांकि राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में ई-मित्र परियोजना पहले से ही संचालित की जा रही थी. लेकिन उसका दायरा बहुत ही सीमित था. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने कॉमन सर्विस सेन्टर परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई प्रकार के कार्य किये.
इसके अतिरिक्त निर्णय लिया गया कि राज्य की महिलाओं को ही सीएससी सेन्टर के संचालन की अनुमति दी जायेगी. यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय था. परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जिला ई-मित्र सोसाइटी का गठन किया गया. प्रारम्भ में योजना के क्रियान्वयन में जो प्रमुख समस्याएँ थीं उनमें से एक समस्या इंटरनेट की अनुपलब्धता की थी. दूर-दराज के गावों में बीएसएनएल या किसी अन्य इंटरनेट सेवा प्रदाता की इंटरनेट सेवा नहीं थी. इसके अतिरिक्त मात्र 5-6 तरह की सरकारी सेवाएं ही शहरी ई-मित्र के माध्यम से प्रदान की जा रही थी. गावों में टेक्नोलॉजी के प्रसार के सवाल पर क्या कुछ कहा सीएससी के पूर्व परियोजना प्रबंधक विनय दुबे ने, सुनिए...