राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान Vs आंध्रा: रणजी मुकाबला में हार की कगार पर राजस्थान - rajasthan news

जयपुर में राजस्थान और आंध्रा के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में राजस्थान हार की कगार पर पहुंच गया है. रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं और आंध्रा पर मात्र 137 रन की बढ़त बनाई है.

Jaipur Ranji match, rajasthan news , जयपुर रणजी मुकाबला, राजस्थान हार की कगार पर, Jaipur news
जयपुर रणजी मुकाबला

By

Published : Jan 5, 2020, 8:22 PM IST

जयपुर.शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और आंध्रा के बीच रणजी मुकाबले में आंध्रा ने मैच पर पकड़ बना ली है. पहली पारी में राजस्थान 151 रन पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद आंध्रा ने अपनी दूसरी पारी में 257 रन बनाए और राजस्थान पर 106 रन की बढ़त बनाई.

जयपुर रणजी मुकाबला

आंध्रा की ओर से सलामी बल्लेबाज गणेश्वर ने 73 केएस भरत ने 52 और केवी शशिकांत ने 54 रन की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर पहली पारी में 257 रन पहुंचाया. राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज ऋतुराज सिंह ने चार विकेट लिए तो, वहीं महिपाल लामरोड ने दो विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी राजस्थान की हालत पतली रही.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

वहीं महज 96 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद अशोक मेनारिया और राजेश विश्नोई ने पारी को संभाला. टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 243 रन पहुंचाया और अशोक मेनारिया ने 79 और राजेश विश्नोई ने 49 रनों की पारी खेली. लेकिन राजस्थान के कप्तान रोबिन बिष्ट एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 30 रन बनाकर वे पवेलियन लौट गए. हालांकि राजस्थान ने दूसरी पारी में आंध्रा पर 137 रन की बढ़त बना ली है. आंध्रा की ओर से स्टीफन ने तीन और शशिकांत ने दो विकेट झटके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details